DO NOT MISS

Friday, June 30, 2017

पटना एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग; बाल-बाल बचे 174 यात्री, 30 घायल

पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा टला। टेक-ऑफ के दौरान दिल्‍ली जाने वाली इंडिगो के विमान के इंजन में आग लग गई। इसके बाद पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाया। विमान में 174 यात्री सवार थे। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला।

जानकारी के अनुसार विमान के इंजन में अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिससे उसके इंजन में आग लग गई। इसके बाद टेक-ऑफ के दौरान पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इस कारण तेज आवाज के साथ विमान रुक गया। दुर्घटना के दौरान पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा, अन्‍यथा यात्रियों की जान जा सकती थी। दुर्घटना के बाद मची अफरा-तफरी के दौरान करीब 30 यात्री घायल हो गए।

इंडिगो प्रबंधन ने इंडिगो प्रबंधन के अनुसार दुर्घटनाग्रस्‍त फ्लाइट नंबर 6ई 508 के विमान में आग लगने की पुष्टि की है। दुर्घटना के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसका कारण बर्ड हिट था।

इस विमान में संसद के जीएसटी सम्‍मेलन में शामिल होने वाले कई वीआइपी भी थे। दुर्घटना के बाद उन्‍हें व अन्‍य यात्रियों को आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद पटना आ रही सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।  इस क्रम में रांची से पटना आ रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की फ्लाइट को भी वापस रांची भेज दिया गया।

इंडिगो की फ्लाइट के बाद जेट एयरवेज की फ्लाइट से बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, रालोसपा सांसद अरुण कुमार समेत कई नेता जीएसटी के लॉन्चिंग समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। दुर्घटना के बाद जेट एयरवेज की वह फ्लाइट रद कर दी गई। इसके बाद वे दूसरी फ्लाइट से दिल्‍ली गए। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया के अनुसार करीब तीन घंटे बाद परिचालन सामान्‍य कर दिया गया।

Monday, June 26, 2017

नए सीजन 'नागिन 3' के वादे के साथ अलविदा कह गया 'नागिन 2'



नीरज कुमार
कलर्स के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन 2' की समाप्ति हो गयी है.'नागिन 2' के साथ ही सीरियल 'नागिन 3' के बनाये जाने का भी एलान कर दिया गया है। 'नागिन 2' के आखरी दिन शो को रैप-अप करते हुए सीरियल के तीनों मुख्य कलाकार अदा खान,मोनी रॉय और करणवीर बोहरा की आंखों से आंसुओं की धरा बहने लगी। अब आप सोच रहे होंगे कि इन तीनों ने अपने शो के आखरी शूट के दिन इमोशनल होकर रोना शुरू कर दिया होगा। तो आपको बता दें कि ये तीनों असल में नहीं रो रहे थे बल्कि ये तो इनके सोशल मीडिया हैंडल का कमल था। ये वीडियो जिसे अदा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ मोनी रॉय ने एकता कपूर के साथ-साथ सीरियल से जुड़े हर को-स्टार को थैंक्स कहा।
आखरी दिन के शूट के बाद मोनी ने अपने शो की प्रोडूसर और अपने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा। इस पोस्ट में 'नागिन 2' के पोस्टर के साथ मोनी ने काफी कुछ लिखा है। इस दौरान मोनी ने अपने लंबे पोस्ट में लिखा, ‘ बहुत स्ट्रगल, बहुत प्यार, यह जर्नी सालों साल सिखाएगी. बहुत सारी यादें, बाहुत सारा आशिर्वाद, यहां हर इंसान से कुछ न कुछ सीखने को मिला.’

Sunday, June 25, 2017

समस्तीपुर जिले की बड़ी उपलब्धि,मंत्री श्री महेश्वर हजारी जी का प्रेस कांफ्रेंस

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर(बिहार):-कल्याणपुर बिधान सभा क्षेत्र से RJD बिधायक एबं नगर विकास एबं आवास मंत्री श्री महेश्वर हजारी जी का प्रेस कांफ्रेंस समस्तीपुर अतिथि गृह में हुआ उन्होंने बताया कि समस्तीपुर, जितवारपुर में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 400 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा , एबं कल्याणपुर बिधान सभा क्षेत्र में दो रोड बनाया जायेगा एक रोड 5 करोड़ कि एक रोड 1 करोड़ की लागत से , इस तरह से उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां बताये।

Saturday, June 24, 2017

शारीरिक संबंध से महिलाओं को मिलते है इतने फायदें

1.वजन कम करना- शारीरिक संबंध बनाने से वजन कम होता हैं।जिससे बहुत सी कैरोली बर्न हो जाती हैं।यह एक एक्सरसाइज हैं जिसके द्वारा पति-पत्नि दोनों शारीरिक रूप से फिट रहते हैं।
2.दिल की बीमारीयों से राहत- शारीरिक संबंध बनाने से दिल मजबूत होता हैं।संबंध बनाने वाली महिलाओं में दुसरी महिलाओं के मुकाबले दिल कि बीमारीयों का खतरा कम रहता हैं।
3.तनाव से मुक्ति- संबंध बनाने से महिलाओं को आनंद का अनुभव मिलता हैं।जिससे वह तनाव से मुक्त रहती हैं।इसलिए वह ज्यादा खुश रहती हैं।
4.दर्द में राहत- संबंध बनाने से महिलाओं को सिर दर्द,गठिया और कमर दर्द जैसी बीमारीयों से राहत मिलती हैं
5.अच्छी नींद आना- इससे शरीर में स्फुर्ति आती हैं और आलस दुर भागता हैं।संबंध बनाने के महिलाओं को नींद भी अच्छी आती हैं।6.बीमारियां दुर रहती हैं- शारीरिक संबंध बनाने से कई तरह कि बीमारीयां दुर रहती हैं और इससे कई तरह कि बीमारीयो से बचा जा सकता हैं।

Friday, June 23, 2017

PSLV ने प्रक्षेपित किए 31 उपग्रह, रक्षा निरीक्षण को मिलेगी मजबूती

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने आज अपने प्रमुख रॉकेट प्रक्षेपण यान पीएसएलवी से कार्टोसैट-2 श्रृंखला के एक उपग्रह और 30 नैनो उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है। कार्टोसैट-2 श्रृंखला के इस उपग्रह से रक्षा निरीक्षण को मजबूती मिलेगी। अपनी 40वीं उड़ान में पीएसएलवी सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से सुबह नौ बजकर 29 मिनट पर उड़ा और इसके 27 मिनट बाद इसने उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित कर दिया। 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी38 अपने साथ पृथ्वी के पर्यवेक्षेण वाले उपग्रह यानी कार्टोसैट-2 श्रृंखला के उपग्रह को प्राथमिक पेलोड के तौर पर साथ लेकर गया है। इसके अलावा वह अपने साथ 30 अन्य उपग्रहों को ले गया है। इन उपग्रहों का कुल वजन 955 किलो है।

 
कार्टोसैट-2 श्रृंखला के तीसरे उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ ही अंतरिक्ष में भारत की नजर और अधिक पैनी एवं व्यापक होनी तय है। इसरो के सूत्रों ने कहा कि इस श्रृंखला के पिछले उपग्रह की विभेदनक्षमता 0.8 मीटर की थी और इससे ली गई तस्वीरों ने पिछले साल नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकी ठिकानों पर सजर्किल हमले करने में भारत की मदद की थी। हालिया रिमोट सेंसिंग उपग्रह की विभेदन क्षमता 0.6 मीटर की है। इसका अर्थ यह है कि यह पहले से भी छोटी चीजों की तस्वीरें ले सकता है। इसरो के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'यह किसी चीज को 0.6 मीटर की लंबाई और 0.6 मीटर की चौड़ाई वाले वर्ग के बीच मौजूद चीजों को चिन्हित कर सकता है।' अधिकारी ने कहा, 'रक्षा निरीक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसका इस्तेमाल आतंकी शिविरों और बंकरों आदि की पहचान के लिए किया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि उपग्रह के सक्रिय हो जाने पर इसे रक्षा बलों को सौंप दिया जाएगा। रक्षा बलों का अपना पूरा तंत्र है, जिसमें डेटा तक पहुंच बना सकने वाले जमीनी स्टेशन और प्रशिक्षित कर्मी शामिल हैं।
 
पीएसएलवी-एक्सएल स्वरूप में यह पीएसएलवी की 17वीं उड़ान है। इस स्वरूप में 'सॉलिड स्ट्रैप-ऑन' मोटरों का इस्तेमाल किया जाता है। पीएसएलवी के साथ गए उपग्रहों में एक नैनो उपग्रह तमिलनाडु स्थित कन्याकुमारी जिले की नूरउल इस्लाम यूनिवर्सिटी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह एनआईयूसैट फसलों के निरीक्षण और आपदा प्रबंधन के सहयोगी अनुप्रयोगों के लिए तस्वीरें उपलब्ध करवाएगा। दो भारतीय उपग्रहों के अलावा पीएसएलवी के साथ गए 29 नैनो उपग्रह 14 देशों के हैं। ये देश हैं- ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका।
 
जैसे ही उपग्रहों को कक्षा में एक-एक करके प्रवेश कराया गया, मिशन कंट्रोल सेंटर के वैज्ञानिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए इसरो के अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने कहा कि यह अभियान सफल रहा। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी टीम, खासतौर पर कार्टोसैट टीम को उनकी मेहनत के लिए बधाई देता हूं। यह अभियान विशेष सफल रहा है। इसने सभी उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर दिया है।' कार्टोसैट-2 रिमोट सेंसिंग उपग्रह है। इसरो ने पांच जून को अपने सबसे शक्तिशाली और भारी भूस्थैतिक रॉकेट का प्रक्षेपण किया था। वह रॉकेट अपने साथ आधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-19 को लेकर गया था। स्वदेशी क्रायोजेनिक ईंजन वाले तीन चरणीय जीएसएलवी एमके 3 ने अच्छा प्रदर्शन किया था। कुमार ने कहा कि जीसैट-19 अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच गया है और सभी पेलोडों को सक्रिय कर दिया गया है तथा उसने संचालन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 28 जून को एक संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया जाएगा, जो हमारी क्षमता में ट्रांसपोंडरों की संख्या में एक अहम वृद्धि करेगा। उन्होंने कहा, 'पृथ्वी पर्यवेक्षण, दिशा संसूचन और संचार उपग्रहों की संख्या बढ़ाने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे और आगामी दिनों में हम कईऔर कार्यो को अंजाम दे सकते हैं।'
 
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि विदेशी ग्राहकों के 29 नैनो उपग्रहों को इसरो की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के बीच के समझौतों के आधार पर प्रक्षेपित किया गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी के माध्यम से 31 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की सराहना करते हुए कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने देश का गौरव बढ़ाया है। मोदी ने ट्वीट किया, 'पोलर सेटेलाइट लॉच के 40वें सफल प्रक्षेपण के जरिये 15 देशों के 31 उपग्रहों के ले जाने के लिये इसरो को बधाई। आपने हमें गौरवान्वित किया।' इसरो का प्रमुख रॉकेट पीएसएलवी-38 आज अपने साथ कार्टोसैट-2 श्रृंखला का एक उपग्रह और 30 अन्य उपग्रह लेकर रवाना हो गया है। कार्टोसैट-2 श्रृंखला का उपग्रह रक्षा बलों के लिए समपर्ति है। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पर ले जाए गए इन उपग्रहों का कुल वजन लगभग 955 किलोग्राम है।

Thursday, June 22, 2017

सिमुलतला विद्यालय की छात्रा भव्या कुमारी ने 464 अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त की,वही टॉप टेन में 6 छात्र व छात्राओ ने जगह बनाया

वरुण कुमार सिमुलतला (जमुई)
जमुई(बिहार):-सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2017 मैट्रिक की परीक्षा में सफलता की हैट्रिक लगाई है। हलांकि इस वर्ष विद्यालय ने राज्य टॉपर देने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका। विद्यालय से जो उम्मीद राज्यवासी लगा रखा था उस अनुरूप सफलता विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल से नहीं आये। विद्यालय से 6 छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाकर विद्यालय के साथ पूरे राज्य को गौरान्वित करने का काम किया है। इस वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय से कुल 117 परीक्षार्थियों ने मैट्रीक की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 56 छात्र एवं 57 छात्राएं हैं। इस विद्यालय से  तीसरी बार छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय के छात्रा बेगूसराय निवासी भव्या कुमारी 464 अंक लाकर सूबे में दूसरा स्थान लाया वहीं हर्षिता कुमारी 462 अंक लाकर तीसरा, शिवम कुमार 460, दिपालोक कौशिक 459, मानव गोपाल 458 एवं प्रज्ञा आनंद 458 अंक,शुभम कुमार 454, पल्लवी भारती 455, मो0 जाहिर 455, ईरशाद आलम्ब455, कांतेश कुमार 456 बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब हुए। इस वर्ष कुल 17 लाख 63 हजार चार सौ 23 परीक्षार्थी मैट्रीक की परीक्षा में फॉर्म भरा।
 8 लाख 97 हजार एक सौ 68 छात्र एवं 8 लाख 66 हजार 32 सौ 55 छात्राएं फॉर्म भरे। 51.3 प्रतिशत परीक्षाथियों ने सफलता हासिल किया। जिसमें से 40 प्रतिशत छात्रा एवं 49.6 प्रतिशत छात्र सफल रहे। सिमुलतला विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजीव रंजन ने कहा कि रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका। सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वही विद्यालय के छात्र-छात्राएं कैसे और बेहतर करे इसके लिए विशेष तैयारी की जायेगी। इसके बारे में बिचार विमर्श भी किया गया।

प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों में क्या-क्या बदलाव आते हैं

लाइफस्टाइल:- कहते है प्यार इंसान की जिंदगी को बदल देता है। वैसे तो आज के मॉडर्न जमाने में सच्चे प्यार करने वाले कम ही मिलते हैं। प्यार में होने पर लोग बदल जाते है, खासकर लड़कियां। रिलेशनशिप में आने के बाद उनकी कई आदतें बदल जाती हैं। आज हम आपको बताते हैं कि प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों में क्या-क्या बदलाव आते हैं।रिलेशनशिप में आने के बाद लड़कियां अपना फोन किसी को भी नहीं देती। हर ऐप पर वह अपने पार्टनर का नाम पासवर्ड रखती हैं।प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों की नींद उड़ जाती हैं। देर रात तक वह अपने पार्टनर से बात करती है। वह अपने बॉयफ्रैंड से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रहती।आईने के आगे सारा दिन खड़े होकर खुद को निहारना और मुस्कुराना। रिलेशनशिप में आने के बाद लड़कियां अपनी ब्यूटी को लेकर ज्यादा सतर्क हो जाती हैं।लड़कियों की गानों की चॉइस बदल जाती हैं। उन्हें रोमांटिक सांग पसंद आने लगते हैं। हर लवस्टोरी उन्हें अपनी लगने लगती है।

प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों का ड्रेसिंग स्टाइल भी बदल जाता है। वह अपनी पर्सनालिटी पर ज्यादा ध्यान देने लगती हैं।

Friday, June 2, 2017

Agitate Against Cattle Meat Ban

The Central Secretariat of the Communist Party of India (CPI) issued the following statement to the Press:
The Central Secretariat of the Communist Party of India calls for agitations against the restrictions of environment ministry, which imposes a ban on selling cattle to slaughter houses. This will lead to ban on availability of cattle meat to people. If cattle is not available for slaughtering how the meat is available to people.
This is interference in the authority of states, as animal husbandry comes into concurrent list. This ban is an attack on the food habits of the majority people of the nation. A government cannot interfere in the choice of the people’s food. Beef is comparatively cheaper and gives enough proteins, hence working people prefer it in all religions. This is a unwise decision. This should be withdrawn.
CPI calls upon its units to orgainse protest actions throughout the country from 3rd to 10th of June, demanding withdrawal of the notification totally.
(S. Sudhakar Reddy)
General Secretary

 
Copyright © 2014 Revoli Full Width. Designed by OddThemes - Published By Gooyaabi Templates