DO NOT MISS

Wednesday, February 28, 2018

गुजरात की इस बालिका ने दाहोद का नाम किया रोशन


        दाहोद  ( फिरोज एफ लिमखेडा )  दाहोद शहर अपने आप मे ऐसी कई विशेषताऐ समेटे हुए हे । यहा की माटी ने कई विद्वानो को जन्म दिया हे तो कई कलाकार भी इस माटी मे जन्मे हे । आज दाहोद शहर स्मार्ट सिटी की जद मे आकर सौ स्मार्ट सिटी की दौड मेरे खडा हे । ऐसे मे दाहोद की एक बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र मेरे अव्वल  आकर दाहोद शहर को समुचे देश के नक्शे पर ला दिया । उक्त बिटिया ने न सिर्फ प्रथम आकर बल्कि भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ के श्लोगन की भी प्रासंगिकता बढा दी हे । वही नारी सशक्तिकरण को भी हवा दी हे । 

बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र मे अव्वल रहने वाली किसी नाम की मोहताज न होकर स्वयं के नाम से दाहोद शहर की पहचान बन रही हे । बल्कि सैकड़ो छात्र छात्राओ की प्रेरणा भी बन रही हे । दाहोद शहर की कुमारी रूकैया पिता मुफद्दल भाई शाकिर ने C S फाउंडेशन प्रोग्राम ऑफ एक्जाम के नाम से शोहरत हासिल ऐन्टरन्स  एक्जाम मे समुचे गुजरात मे प्रथम आई हे । द इंस्टिट्यूट  ऑफ कंपनी सेक्रेटरी  ऑफ इंडिया (Icsi) कोर्स अहमदाबाद की C S इंस्टीट्यूट गुजरात मे प्रथम अंक के साथ भारत भर  मे 14 वा रेंक प्राप्त कर गुजरात के दाहोद शहर को गौरवान्वित किया हे । कुमारी रूकैया अहमदाबाद चैप्टर मे कुल परिणाम  63॰38%आऐ हे । दाहोद शहर के MG रोड के पिछे सैफी मोहल्ला मे दाऊदी बोहरा समाज की कुमारी रूकैय्या मुफद्दल शाकिर ने शुरूआती शिक्षा मदरसा से  7 वी तक की व बाद मे सेंट स्टीफन दाहोद मे 12 वी 75% अंक से पास होकर अहमदाबाद मे शिक्षा गृहण की बाद मे कैंक करने की इच्छा शक्ती ने CS फाउंडेशन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किये । आगामी पढाई पर चर्चा करते हुए बताया कि  आने वाले वर्षो मे एक्जिक्यूटिव व तीन वर्ष पश्चात प्रोफेशनल मेरे भी मेहनत कर उत्तम परिणाम की चाह हे । स्मरण रहे कुमारी रूकैय्या को बचपन से ही पढाई मेहनत रूची थी तथा माता पिता भी उसके पसंदीदा क्षेत्र मे जाने के लिए हमेशा प्रेरित करते हे । यह कारण हे कि आज कुमारी रूकैय्या ने दाहोद शहर का नाम समुचे भारत मेहनत किया कुमारी रूकैय्या की इस अप्रत्याशित  उपलब्धि पर परिवार सहित शहर के समाज जन एवं शहर वासीयो ने कुमारी रूकैय्या शाकिर को बधाई प्रेषित कर रहे हे 

Post a Comment

 
Copyright © 2014 Revoli Full Width. Designed by OddThemes - Published By Gooyaabi Templates