DO NOT MISS

Wednesday, August 30, 2017

बिग बॉस में ग्लैमर तड़का लगाने आ सकती हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस


कलर्स का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अपने अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट की वजह से सुर्खियों में रहता है. हर बार की तरह इस बार भी ये शो एक नई थीम के साथ आ रहा है. इस बार पड़ोसी की थीम पर आ रहे इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर रोज नए नाम सामने आ रहे हैं.

अब खबर आई है कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. कहा जा रहा है कि रानी भी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं और उन्होंने शो को हां कह दिया है.

बता दें कि रानी भोजपुरी सिनेमा के अलावा हिंदी में भी काम कर चुकीं हैं. उन्होंने बताया कि सलमान से उनकी पहली मुलाकात सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी. तब सलमान ने उन्हें देखकर कहा था कि 'इन्हें तो मैं जानता हूं, मैंने इनके पोस्टर देखे हैं'.

स्कूल में दसवीं की पढ़ाई के दौरान अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली रानी माधुरी दीक्षित की बड़ी फैन हैं.


देश के 33% सांसद-विधायक हैं दागी, 51 के खिलाफ 'क्राइम अगेंस्‍ट वूमेन' का चार्ज


देशभर में इस समय राम रहीम और आशाराम के बलात्कार मामले की चर्चा हो रही है पर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देशभर के कुल 51 ऐसे सांसद और विधायक हैं जिन पर महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. ये खुलासा हुआ है एडीआर की रिपोर्ट में जो चुनाव के समय इन जनप्रतिनिधियों द्वारा दायर किए गए शपथ पत्र पर अध्ययन करती है.

एडीआर रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के 33 फीसदी सांसद और विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. एडीआर ने 4852 विधायकों और सांसदों के हलफनामे पर अध्ययन कर ये रिपोर्ट तैयार ​की है. इसमें बताया गया है कि जिन 51 गणमान्यों ने अपने हलफनामे में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात मानी है उनमें 3 सांसद और 48 विधायक हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ आपराधिक छवि वाले सबसे ज्यादा सांसद-विधायक 12 महाराष्ट्र में हैं, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी के सांसद विधायक हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनकी संख्या 14 है. दूसरे नंबर पर शिवसेना है और तीसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद विधायक हैं.

आधार-पैन जोड़ने में बचा है एक दिन, आखिरी वक्त में ऐसे करें लिंक


  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए 31 अगस्त आधार और पैन लिंक करने का आखिरी दिन है. अगर आपने लिंक नहीं किया है तो आपको बताते हैं कि कैसे आप आसान तरीके से अपने आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं...
  • आधार-पैन जोड़ने में बचा है एक दिन, आखिरी वक्त में ऐसे करें लिंक
    2 / 10
    स्टेप-1: सबसे पहले अपने पास पैन और आधार के नंबर पर रख लें.
  • आधार-पैन जोड़ने में बचा है एक दिन, आखिरी वक्त में ऐसे करें लिंक
    3 / 10
    स्टेप-2: इसके बाद इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं. वहां आपको लिंक आधार का ऑप्शन मिलेगा.
  • आधार-पैन जोड़ने में बचा है एक दिन, आखिरी वक्त में ऐसे करें लिंक
    4 / 10
    स्टेप-3: वेबसाइट पर लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें.


  • आधार-पैन जोड़ने में बचा है एक दिन, आखिरी वक्त में ऐसे करें लिंक
    5 / 10
    स्टेप-4: इस पेज पर पहुंचते ही आपको अपने आधार और पैन का नंबर फिल करना होगा. एक कैप्चा कोड होगा जिसे आपको भरना होगा और सबमिट करते ही आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
  • Tuesday, August 29, 2017

    बारिश का मुंबई वासियो पर कहर, जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त


    मुंबई से अजय शर्मा की रिपोर्ट 
    बारिश ने मुंबई को चारों तरफ से घेर लिया है या एैसा भी कहा जा सकता है कि बारिश का मुंबई वासियो पर कहर, जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त ठप इन्द्र देव के क्रोध के आगे सबकी हार 
    मुम्बई महानगर पालिका के सारे दावे भी फ़ेल गुट्टर नाले, छोटे पुल बारिश कि गिरफ़्त में आ चुके हैं एक नज़ारा देखने को मिला कि महानगर पालिका कि एक चौकी सान्ताक्रुज़ पूर्व हनुमान टेकडी गेट नम्बर एक के पास है सर्विस रोड पर बारिश का पानी इस तरह जमा हो चूका है कि मानो स्वीमिन्ग पुल बन गया हो यहाँ पर गट्टर कहिं दिख नहीं रहा है कभी कोइ बड़ा हादसा हो सकता है क़्यूकि नज़दीक में ही पी डब्लू डी का बड़ा नाला है जो सीधे समंदर में मिलता है सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं अधिकारी गट्टारी मना रहे हैं क्या ऐसा जनता का मानना है।


    Sunday, August 27, 2017

    बच्चे की न्यूड फोटो शेयर करने के मामले में ऋषि कपूर के खिलाफ FIR



    अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. एक बच्चे की न्यूड फोटो शेयर करने के मामले में उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा ईस्ट के साइबर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है.

    दरअसल ऋषि कपूर ने एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में एक नंगा बच्चा हेडफोन लगाए खड़ा नजर आ रहा था. तस्वीर शेयर होने के बाद एक तरफ जहां लोगों ने इस ट्वीट का मजाक बनाया वहीं 'जय हो' नाम की एक फाउंडेशन को ये बात गलत लगी और उन्होंने इसके खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को चिट्ठी लिखी.

    फाउंडेशन के महासचिव आदिल खत्री ने लिखा कि इस बच्चे के फोटो शेयर करने के मामले में ऋषि कपूर पर POSCO एक्ट और IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.
    दरअसल ऋषि कपूर ने एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में एक नंगा बच्चा हेडफोन लगाए खड़ा नजर आ रहा था. तस्वीर शेयर होने के बाद एक तरफ जहां लोगों ने इस ट्वीट का मजाक बनाया वहीं 'जय हो' नाम की एक फाउंडेशन को ये बात गलत लगी और उन्होंने इसके खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को चिट्ठी लिखी.

    फाउंडेशन के महासचिव आदिल खत्री ने लिखा कि इस बच्चे के फोटो शेयर करने के मामले में ऋषि कपूर पर POSCO एक्ट और IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.

    वहीं जब ऋषि कपूर ने देखा कि उन्हें इस पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है तो उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी.

    भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस दीपक मिश्रा, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ


    जस्टिस दीपक मिश्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई. जस्टिस मिश्रा ने पूर्व CJI जे.एस. खेहर की जगह ली है. दीपक मिश्रा देश के 45वें मुख्य न्यायधीश बने हैं.
    ओडिशा के रहने वाले जस्टिस मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था. उनका कार्यकाल 2 अक्टूबर 2018 तक रहेगा. जस्टिस दीपक मिश्रा के चाचा जस्टिस रंगनाथ मिश्र भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.
    बतौर वकील की थी शुरूआत
    जस्टिस दीपक मिश्रा ने 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से बतौर वकील करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1996 में वह ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने. इसके बाद वर्ष 2009 में जस्टिस दीपक मिश्रा ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभाला. बिहार के तत्कालिन राज्यपाल देवानंद कुंवर ने 24 दिसंबर 2009 को उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई थी.
    मेमन को सजा सुनाने पर मिली थी धमकी
    आपको बता दें कि 30 जुलाई को याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद से जस्टिस दीपक मिश्रा और इस फैसले में साथ रहे उनके दो साथियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाने पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को एक धमकी भरा खत मिला था. इस खत में लाल पेन से लिखा हुआ था, 'हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.' जस्टिस मिश्रा समेत बाकी तीन जजों ने याकूब मेमन की फांसी रोकने की अपील याचिका को ठुकराते हुए आधी रात को चली सुनवाई में उनकी फांसी की सजा को बरकरार रखा था.

    Thursday, August 24, 2017

    सेलिब्रिटीज के घर आए गणपति बप्पा, धूमधाम से मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी


    गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस मौके पर टीवी और फिल्मों से जुड़े लोग कैसे पीछे रहते.

    गणपति बप्पा पर तो स्टार्स की कुछ अधिक ही श्रद्धा है इसलिए कई कलाकार गणेश जी की प्रतिमा अपने घर पर स्थापित करते हैं.

    संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने मुंबई के लोखंडवाला स्थित एक पूजा पंडाल में जाकर गणेश वंदना की.

    इस मौके पर संजू बाबा कुर्ते-पायजामे में और मान्यता सिल्क की साड़ी में नजर आईं.
    स्टार्स के घर पधारे गणपति बप्पा
    साथ ही संजय के घर पर भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. संजय का बेटा इस मौके पर बहुत उत्साहित नजर आया.
    संजय दत्त का बेटा
    'मायका' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' से चर्चा में आए टीवी एक्टर रोमिल पाराशर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपनी पत्नी, बेटी और गणपति की मूर्ति के साथ नजर आ रहे हिं. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा कि वो पूरे एक साल से गणपति के आने का इंतजार कर रहे थे.

    महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू


    जिस त्योहार का इंतजार लोगों को साल भर रहता है, आख़िरकार वो त्योहार आ गया. देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार 25 अगस्त से आरंभ होगा. वहीं महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गणेशोत्सव देश भर में बड़े उत्साह से मनाया जाता है, लेकिन बात करें महाराष्ट्र की तो यहां की बात ही निराली है. दस दिनों तक गणेशोत्सव का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से यहां मनाया जाता है.

    मुंबई के सबसे प्रसिद्ध और इच्छालु लालबाग के राजा की बात ही अलग है. लालबाग के राजा को ‘नवसाचा गणपति’ भी कहा जाता है. यह सबसे प्रसिद्ध गणेश मंडल है. इसकी शुरुआत 1934 में हुई थी. इस बार इस मंडल में 4000 से अधिक महिला-पुरुष कार्यकर्ता सेवाएं देंगे. लालबाग के राजा में लोगों को काफी श्रद्धा है इसलिए इसके दर्शन के लिए काफी भीड़ जुटती है. इस साल हर मिनट करीब 1000 से 1200 लोगों के दर्शन का अनुमान है. दर्शन करने वालों की लाइन 5-6 किमी तक लंबी हो जाती है.

    इतना ही नहीं पर मन्नतों के देवता लाल बाग के राजा का 51 करोड़ का बीमा हुआ है जिसमें मंडप का 3.50 करोड़ रुपये का बीमा है, 7.5 करोड़ रुपये के गहनों का बीमा है, तीसरे पक्ष के देनदारियों को 10 करोड़ रुपये की राशि और 30 करोड़ रुपये तक की आकस्मिक बीमा राशि के लिए बीमा किया गया है.

    इस वर्ष गणेशोत्सव 10 नहीं बल्कि 11 दिनों तक मनाया जाएगा. गणेशोत्सव 25 अगस्त से आरंभ होगा तो वहीं 5 सितंबर को यानी अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाएगा

    सैकड़ों कार्याकर्ता के साथ साकीनाका पुलिस थाने में उपस्थित दिखे बहुबली नसीम खान्




    अजय शर्मा मुम्बई I
    मुंबई में अपने कामो को लेकर चर्चा में रहने वाले चान्दीवली के विधायक नसीम खान ने जन समस्या को लेकर साकीनाका ट्राफ़िक पुलिस इंस्पेक्टर से बात कर हल निकालते हुए अपने सैकड़ों कार्याकर्ता के साथ साकीनाका पुलिस थाने में उपस्थित दिखे बहुबली नसीम खान् I

    बहुबली विधान परिषद् भाई जगताप अपने सैकड़ों कार्याकर्ता के साथ वार्ड ऑफ़िस में पहुँचें


    शुशान्त वावल मुम्बई I
    सान्ताक्रुज़ पूर्व मुम्बई महानगर पालिका के  एच पूर्व वार्ड में आज बहुबली विधान परिषद् भाई जगताप अपने सैकड़ों कार्याकर्ता के साथ वार्ड ऑफ़िस में पहुँचें उनके साथ दिखे युवा नेता सुभाष शुक्ला समस्या है खार पूर्व पाईप लाईन कि, आज उनकी चर्चा शुरू हुई गरीबो के झोपडे को लेकर 
    नवी नवेली सहायक महानगरपालिका आयुक्त ससाने किसी के भी झोपडे अवैध दुकान को तोड़ने में कोइ कसर नहीं छोड़ रही है रात में भी वो तोडक कार्र्वाई करती है 

    महाराष्‍ट्र: लाउडस्‍पीकर के इस्‍तेमाल पर सरकार को कोर्ट से पड़ी फटकार


    महाराष्ट्र सरकार को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर नरमी दिखाने पर हाईकोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार इस तरह लोगों को ध्वनि प्रदूषण झेलने पर मजबूर नहीं कर सकती. गणेश पंडालों में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार सुबह 6 बजे से रात 12 तक परमिशन देने पर विचार कर रही है.

    लेकिन कोर्ट ने सरकार को लाउड स्पीकर के मामले में लताड़ लगा दी है. गणेश पंडालों में लाउड स्पीकर बजाने से लेकर साइलेंस जोन के मुद्दे पर सरकार पंडालों के दबाव में है. इस मामले में सारा मामला कोर्ट में है. कोर्ट ने सरकार को जल्दीबाजी ना करने को कहा है. लेकिन सरकार चाहती है कि इस मुद्दे को गणपति उत्सव शुरु होने से पहले हल कर लिया जाए.

    अदालत ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या सरकार लोगों को हवा में रखना चाहती है. अदालत में सरकार ने दोहराया कि साइलेंस जोन तय करने का अधिकार सरकार का है किसी और का नहीं. तब अदालत ने कहा कि अगर आपने अब तक ये तय कर लिया होता तो ये नौबत नहीं आती. हर जगह पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत देना तो आम लोगों को ध्वनि प्रदूषण के बीच छोड़ देना होगा. इसे रोकना ही होगा.

    अदालत ने सरकार को नये तरीके से साइलेंस जोन तय करने को कहा है लेकिन सरकार ने अब तक ये तय नही किए. सरकार जब तक साइलेंस जोन तय नहीं करती तब तक पुराने नियम के हिसाब ही ऐसे जोन रहेंगे. रात दस बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत होगी.

    मौलिक अधिकार बना निजता का अधिकार, पढ़ें इससे आपको क्या फर्क पड़ेगा


    नई दिल्ली। भारतीय संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को कई मौलिक अधिकार दिए हैं। बहस इस बात को लेकर थी कि क्या निजता का अधिकार, मौलिक अधिकारों में आता है या नहीं। आखिरकार मुख्य न्यायाधीश जस्टिस खेहर की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से इसे अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार माना है।

    इस फैसले का आधार से कोई संबंध नहीं
    सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का आधार से कोई संबंध नहीं है। 9 जजों की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सिर्फ निजता के अधिकार पर अपना फैसला सुनाया है। इस बेंच में आधार पर कोई बात नहीं हुई। आधार निजता के अधिकार का हनन है या नहीं, इस पर तीन जजों की एक अन्य बेंच सुनवाई करेगी।

    क्या हैं मौलिक अधिकार
    भारतीय संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को कुछ मौलिक अधिकार दिए हैं। इन मौलिक अधिकार को व्यक्ति के विकास के लिए अहम माना जाता है। 
    1. समानता का अधिकार
    2. स्वतंत्रता का अधिकार
    3. शोषण के खिलाफ अधिकार
    4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    5. सांस्कृति और शिक्षा का अधिकार
    6. संवैधानिक उपचार का अधिकार
    7. निजता का अधिकार

    इन जजों ने सुनाया फैसला
    इन नौ जजों की बेंच ने निजता को मौलिक अधिकार माना।
    1. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर
    2. जस्टिस चमलेश्वर
    3. जस्टिस आरके अग्रवाल
    4. जस्टिस एसए बोबड़े
    5. जस्टिस एएम सापरे
    6. जस्टिस आरएफ नरिमन
    7. जस्टिस जीवाई चंद्रचूड़
    8. जस्टिस संजय किशन कौल
    9. जस्टिस एस एब्दुल नजीर

    'सुप्रीम' फैसले का क्या फर्क पड़ेगा?

    इस मामले में  ने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी से बात की। उन्होंने बताया कि अब किसी मामले में अगर आधार से जुड़ी या कोई अन्य निजी जानकारी मांगता है तो आप आपत्ति जता सकते हैं। अगर आपको लगता है कि फलां व्यक्ति आपके निजी जीवन में दखल दे रहा है तो आप कोर्ट में जाकर याचिका पेश कर सकते हैं और कोर्ट उस पर सुनवाई करेगी। इसमें आंखों का रंग, डीएनए, ब्लड से जुड़ी जानकारी, फिंगर प्रिंट आदि सरकार अपने पास रख सकती है। सरकार हमें विश्वास दिलाएगी कि यह डाटा चोरी नहीं होगा और हमारी निजता भंग नहीं होगी।

    सरकारी योजनाओं में निजी जानकारी का क्या?
    सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी अब आधार जरूरी हो गया है। आप नाम, पता देने से तो इनकार नहीं कर सकते, लेकिन स्वामी के अनुसार अन्य जानकारियां देने से उपभोक्ता मना कर सकते हैं। विवाद की स्थिति में उपभोक्ता अदालत की शरण में जा सकता है और कह सकता है कि हमें विश्वास दिलाएं कि हम जो जानकारी दे रहे हैं वह किसी और के पास नहीं जाएगा। 

    मोबाइल फोन नंबर से आधार लिंक करना जरूरी है?
    सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मौलिक अधिकार बना दिया है तो ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जिस तरह से निजी टेलिकॉम कंपनियां मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने की बात कर रही हैं उसका क्या होगा। इस मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी में कहा कि जब आधार पर ही चुनौती हो जाएगी तो इन कंपनियों को भी रुकना पड़ेगा।

    निजता की श्रेणी कैसे तय होगी?
    निजता की श्रेणी को लेकर भी सवाल हैं। क्योंकि हो सकता है किसी व्यक्ति के लिए उसकी कोई खास जानकारी निजता की श्रेणी में आती हो, लेकिन दूसरों के लिए नहीं। ऐसे में निजता की श्रेणी कैसे तय हो। इस बारे में भी स्वामी ने Jagran.Com से बात करते हुए कहा कि इसके बारे में भी अदालत ही तय करेगी।

    संविधान में नागरिकों के लिए मौलिक कर्तव्य भी हैं
    संविधान ने नागरिकों को मौलिक अधिकार ही नहीं मौलिक कर्तव्य भी दिए हैं। कई बार हम इतने स्वार्थी हो जाते हैं कि मौलिक अधिकारों की बात तो करते हैं, लेकिन जब मौलिक कर्तव्यों की बात आती है तो बगले झांकने लगते हैं। आइए जानें संविधान से हमें कौन से मौलिक कर्तव्य मिले हैं...

    1. प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें।
    2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे।
    3. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण रखे।
    4. देश की रक्षा करे।
    5. भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे।
    6. हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका निर्माण करे।
    7. प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन करे।
    8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करे।
    9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे।
    10. व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे।
    11. माता-पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना (86वां संशोधन).
     
    Copyright © 2014 Revoli Full Width. Designed by OddThemes - Published By Gooyaabi Templates