DO NOT MISS

Sunday, December 31, 2017

सपा नेता गौस अशरफ एव अजीमुलहक पहलवान की एक साथ फ़ोटो देख कर कार्यकताओ में ख़ुशी की लहर ।

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की चेयरमैन शबाना खातून के पति गौस अशरफ सपा में शामिल होने के बाद आज  टांडा पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक के साथ सैयद गौस अशरफ को देखे जाने से लोगों में  चर्चा का बाजार गर्म हो गया  चुनाव में दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी थे आज एक शादी समारोह में  मुलाकात होने के बाद दोनों  सपा नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तभी से  लोगों में कयास लगाए जा रहे है की सैय्यद गौस और टांडा पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के बीच  मनमुटाव खत्म हुआ और दोनों एक मंच पर आकर शादी की मुबारकबाद दी टांडा के पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान ने अपनी बेटी की शादी के फ्रायज़ को अनजाम दिया वही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पति हाजी सैयद गौस अशरफ ने शिरकत किया गौस अशरफ और हाजी अजीमुलहक पहलवान को एक साथ आना और एक दूसरे को मुबारक बाद देना चर्चा का केन्द्र रहा क्यूँ कि नगर के चुनाव में दोनों के बीच बड़ी दूरी रही है अब इन दोनों के साथ होने से सपा के लोगों में काफ़ी ख़ुशी देखी जा रही है 

Sunday, December 24, 2017

दो पक्षो के मार पीट में बसखारी एस ओ एक तरफ़ा करवाई कर रहे है

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तो पछो में हुयी मार पीट में बसखारी थाना अधयक्ष द्वारा एक तरफ़ा कार्यवाही करने से माहोल गरम हो सकता है आप लोगों को बताते चले कि दिनांक 22-12-2017 समय लगभग शाम 7:00 बजे क़ासिम ख़ादिम और आले मुस्तफ़ा से हातापाई हो गई थी यह मामला दरगाह में एक दुकान को ख़ाली करने को लेकर हुई क़ासिम के भॉजे की एक मार्केट है जिसमें भिदूड ग्राम सभा के एक व्यक्ति ने एक लाख पगड़ी देकर भाड़े पर लेरखी थी क़ासिम और उसके भॉजे के द्वारा दुकान को बिना पगड़ी वापसी किये दुकान ख़ाली करने का दबाव बना रहे थे दुकान दार अपनी पगड़ी की रक़म की वापसी लिखा पड़ी के साथ चाहता था  जब यह बात दुकान दार ने आले मुस्तफ़ा को बताई तो आले मुस्तफ़ा ने उस दुकान दार से लिखा पडी के बाद दुकान ख़ाली करने को कहा ताकी बाद में कोई वाद विवाद न हो जब यह बात क़ासिम को मालूम हुई की आले मुस्तफ़ा ने उक्त दुकान दार को लिखा पडी का मशविरा दिया है तो क़ासिम दुकान दार और आले मुस्तफ़ा को गन्दी गन्दी गाली देने लगा इस गाली गलौज की जानकारी आले मुस्तफ़ा को हुई तो कल ही इततेफाक से क़ासिम और आले मुस्तफ़ा का सामना भी हो गया जब आले मुस्तफ़ा ने क़ासिम से पूछा कि तुम ने मुझको क्यूँ गाली दिया था तो उसने गाली देते हुए कहा कल भी गाली दिया था आज भी देरहा हू तू क्या करेगा इतने में ही क़ासिम का लड़का आले मुस्तफ़ा मार पीट करने लगा देखते देखते दोनों तरफ़ से मार पीट शुरू हुई जिसमे चोट दोनों पछो को लगी है जिस की पूरी जानकारी एस०ओ०बसखारी को है मगर फिर भी एक तरफ़ा कार्यवाही की जा रही है जानकारी में आया है कि आले मुस्तफ़ा को भी चोटें आई है मगर एस०ओ०बसखारी आले मुस्तफ़ा के भाई मो०अशरफ की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज नही कर रही है

Wednesday, December 20, 2017


Monday, December 18, 2017

बेला परसा निवासी राजेश कुमार मौर्य को बसखारी पुलिस नही दिल पा रही है इंसाफ


अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा में 13 दिसंबर की हुई मार पीट की घटना को बसखारी पुलिस अभी तक प्रथम सूचना दर्ज करने में कतरा रही हैं बेला परसों निवासी राजेश कुमार मौर्य ने 13 दिसंबर को बसखारी थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर उक्त घटना की सूचना दी थी यह घटना सुबह लगभग 7:00 बजे दिन में हरिलाल पुत्र स्वर्गीय भुवाल मोहनलाल गौर पुत्र रामदुलार चंचल पुत्र हरिलाल ने लाठी-डंडों से लैस होकर राजेश कुमार व उनके परिवार को मारना पीटना शुरु किया जिसकी सूचना राजेश ने बसखारी पुलिस को दी बसखारी पुलिस इस मामले में हीला हवाली करते हुए मामले को दबा रही है जब कि प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे राजेश कुमार मौर्या वा उनका परिवार डरा वा सहमा हुआ है मारपीट की घटना में राजेश को उनके परिवार को को काफी चोटें आई हैं जबकि बसखारी पुलिस पुरे मामले को दबा रही है

Saturday, December 16, 2017

खनन अधिकारी की छापेमारी में मिट्टी लदी चार ट्रैक्टर-ट्रालियां हुयी सीज बसखारी थाने में खड़ी हुयी

अंबेडकरनगर।  बसखारी थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर शिकंजा कसते हुए हुए खनन अधिकारी को छापेमारी कर मिट्टी खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को मिट्टी सहित पकड़ने में कामयाबी मिली है।बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काफी अरसे से मिट्टी का अवैध खनन जारी था जिसकी खबरें भी  कई बार पेपरों में भी छप चुकी थी खबरों को संज्ञान में लेते हुए खनन अधिकारी  शशांक ने बुधवार की देर रात्रि  सूचना पर किछौछा में हो रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को  छापेमारी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की।पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को बसखारी थाने में लाकर सीज कर दिया गया है। पकड़ी गई टैक्टर टालियो की संख्या 4 बताई जा रही हैं। चर्चा यह भी है कि काफी अरसे में संलिप्त खनन माफिया के ऊपर पुलिस की नकेल न कसने के कारण इनके हौसले बुलंद हो गए थे। जो दिन-रात अवैध मिट्टी खनन में लिप्त थे ।वही खनन अधिकारी के द्वारा पकड़ी गई इन टालियों से बसखारी पुलिस पुलिस की भी काफी फजीहत हो रही है।वही इस संदर्भ में खनन अधिकारी शांशक  ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापेमारी की गई जिस दौरान चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर के बसखारी थाने में लाकर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है।

Wednesday, December 13, 2017

वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया के मेधावी छात्र ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया

अम्बेडकरनगर। हिंदुस्तान अखबार की तरफ से आयोजित हिंदुस्तान ओलिंपियाड में वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोईया का मेधावी छात्र विराट मिश्रा कक्षा 1 का जिले में प्रथम स्थान ला कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है जिले ही नहीं विद्यालय तथा अभिभावक का भी नाम रोशन किया है वेस्टीज हिल्टन स्कूल मकोइया के मेधावी छात्र विराट मिश्रा अन्य विद्यालय पर भारी पढ़ते हुए जिले में प्रथम स्थान ला कर जिले का नाम रोशन किया जिनको 30 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर आज विद्यालय प्रबंधन बख्शीश खान ने विराट मिश्रा को मेडल सील्ड देकर विद्यालय की तरफ से  सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड की तरफ से परीक्षाएं जो आयोजित की जाती है इसमें बच्चों को आगे परीक्षा में बैठने तथा कंपटीशन का अच्छा तरीका मालूम हो जाता है तथा वह आगे चलकर यू पी एस सी तथा सिविल परीक्षाएं में अच्छा योगदान दे सकते हैं तथा प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षाएं जो आयोजित की जाती है इसमें सामान्य ज्ञान गणित विज्ञान के साथ अन्य प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिससे बच्चों को आगे तैयारियां करने में अच्छा योगदान साबित होता है इस मौके पर विद्यालय के यशवंत सिन्हा सिन्हा मेहंदी जमा कुलदीप सिंह इसरार अहमद नूरजहां खान विजय कुमार रमन तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे

Friday, December 1, 2017

LIVE: यूपी निकाय चुनाव : केंद्र व राज्य के बाद अब शहर में भी भाजपा की सरकार


लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश और अब शहर के चुनाव में अपना परचम लहराया है। भारतीय जनता पार्टी ने महापौर की 16 सीट में से 14 पर जीत दर्ज की। दो सीट पहली बार मेयर के चुनाव में उतरी बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है। 
मथुरा में भारतीय जनता पार्टी के मुकेश आर्य बंधु तथा अयोध्या में भाजपा के ऋषिकेश उपाध्याय ने बाजी मारी है। यूपी नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आया। बीजेपी के मुकेश आर्य बंधु जीते, कांग्रेस के मोहन सिंह को हराया। मथुरा नगर न‍िगम चुनाव में कांग्रेस पीछे बीजेपी ने बढ़त बनाई। 
फैज़ाबाद अयोध्या नगर निगम पर भाजपा का कब्ज़ा। अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम का परिणाम घोषित हो गया। भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय ने सपा के गुलशन बिंदु को 4600 वोटों के अंतर से हराया। अयोध्या-फैजाबाद को योगी सरकार ने नगर निगम बनाया है।
मेयर पद के चुनाव में सत्ता पर काबिज भाजपा को बसपा से कड़ी टक्कर मिली । मेयर पद के चुनाव में बीते वर्ष सत्ता में रही समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस मुकाबले से बाहर हैं। 
लखनऊ: संयुक्ता भाटिया -जीतीं (बीजेपी)
इलाहाबाद: अभिलाषा गुप्ता -जीतीं (बीजेपी)
अयोध्या: ऋषिकेश उपाध्याय-जीते (बीजेपी)  
मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल -जीते(बीजेपी)
मथुरा: मुकेश आर्यबंधू -जीते(बीजेपी)
बरेली: उमेश गौतम - जीते (बीजेपी)
कानपुर: प्रमिला पाण्डेय-जीतीं (बीजेपी)
अलीगढ़: मोहम्मद फुरकान-जीते(बसपा) 
गोरखपुर: सीताराम जायसवाल-जीते (बीजेपी)
वाराणसी: मृदुला जायसवाल - जीतीं(बीजेपी)
गाजियाबाद: आशा शर्मा -जीतीं (बीजेपी)
मेरठ: सुनीता वर्मा-जीतीं (बसपा)
आगरा: नवीन जैन जीते (बीजेपी)
झांसी: रामतीरथ-जीते (बीजेपी)
सहारनपुर: संजीव वालिया- जीते (बीजेपी)
फिरोजाबाद: नूतन ठाकुर- जीतीं (बीजेपी)।
 
Copyright © 2014 Revoli Full Width. Designed by OddThemes - Published By Gooyaabi Templates