DO NOT MISS

Tuesday, January 30, 2018

द.अफ्रीका को लगा झटका, शुरुआती 3 वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे डी विलियर्स


दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वन-डे सीरीज़ से पहले तगड़ा झटका लगा है. सीरीज़ के शुरुआती तीन वन-डे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी अब्राहम डी विलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे.

मेजबान टीम ने अभी तक डी विलियर्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है. उसको उम्मीद है कि वह आखिरी के तीन वन-डे मैचों के लिए डी विलियर्स उपलब्ध रहेंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, 'डी विलियर्स की उंगली में चोट है जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लग गई थी. उन्हें इस चोट से निकलने में तकरीबन दो सप्ताह का समय लगेगा.'

उन्होंने कहा, 'सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डी विलियर्स चौथे वनडे में टीम के साथ होंगे जो 10 फरवरी को खेला जाएगा. चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है.'

सीरीज़ का पहला मैच किंग्समीड में गुरुवार को खेला जाएगा.

लाइफ़ कोच: ख़ुद को कोसने वालों का साथ बर्फ की सिल्ली पर लेटने से कम नहीं


बागवानी का बेहद शौक होने के बावजूद उसने कभी कोई पौधा खुद अपने हाथों से नहीं रोपा. वक्त की कमी नहीं. हर शाम दफ्तर के बाद घंटाभर माली को निर्देश देने में बीतता है. वो बताता है कि किस पेड़ की बाड़ अब काट दी जानी चाहिए. किस पौधे को कांट-छांट की जरूरत है. किसे थोड़े दिनों के लिए औरों के हिस्से की भी धूप चाहिए.

शहर के व्यस्ततम इलाके में घर होने के बावजूद उसके बागीचे की पत्तियों पर धूल की झीनी परत भी नहीं जमने पाती. पौधों में अंकुर फूटने के बाद वो उन्हें किसी बच्चे-का-सा दुलराता है. वो खुद पौधे नहीं लगाता क्योंकि उसे डर है कि उसके लगाए पौधे सूख जाएंगे. 

पता नहीं बचपन के किस कोने की ये याद अब भी उसके मन में उतनी ही जिंदा है. शौक से उसने कोई पौधा लगाया और हर दिन उछाह से आंगन में देखता कि उसके रोपे पौधे में जान आई या नहीं. पौधा अपने मरने के साथ उसके मन में ये डर रोप गया कि उसके हाथों लगाए पौधे नहीं जीते. आप या आपके आसपास भी ऐसा कोई जरूर होगा, जो कोई काम करने से महज इसलिए कतराता होगा कि उसके हाथों चीजें नहीं फलतीं. या फिर बिल्ली के रास्ता काटने पर तंज से ये कहने वाले भी दीख पड़ते हैं कि आज बिल्ली का दिन खराब है.

मजाक में कही जाने के बावजूद ये बातें बताती हैं कि कहने वाले के दिल में कहीं न कहीं कुछ बहुत गहरे धंसा हुआ है. इससे निजात पाने की जगह लोग अक्सर इसे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का हिस्सा मान लेते हैं. जाने-अनजाने खुद को कोसते रहते हैं. ऐसे लोगों का साथ भी किसी यंत्रणा से कम नहीं होता.
ऐसे ही एक इंसान से एक बार मेरा भी साबका पड़ा. जब भी वो खुद किसी बात पर उसके 'पैमाने' के हिसाब से ज्यादा गहरी सांस ले लेता, तुरंत कह पड़ता- आज का दिन खराब जाने वाला है, ऐसा मेरे साथ हमेशा होता है कि जब मेरी सांसें गहरी होती हैं, दिन बिगड़ जाता है. खुद को कोसने वाली बातों की उसके पास भरमार थी.

बौद्धिक रूप से बेहद समृद्ध और हंसोड़ होने के बावजूद उसके साथ बिताया सारा वक्त मेरे लिए बर्फ की सिल्ली वाले टार्चर से कम नहीं था. कहना न होगा, फिर मैंने उसके साथ वक्त बिताने का हर मौका भरपूर टाला.

क्या आप भी ऐसे किसी इंसान को जानते हैं जो बात-बात पर खुद पर ही तंज कसता है, वो भी ऐसी बातों के लिए जो उसके बस में नहीं. आत्मदया की ये भी एक अलग किस्म है. इसका मरीज अक्सर बचपन में घटी किसी घटना के कारण इस हद तक परेशान हो जाता है कि उसे अपनी जिंदगी की हकीकत मान बैठता है.

हमारे देश के कुछ हिस्सों में इसके लिए बाकायदा एक शब्द भी इजाद किया गया है- पनौती. फलां इंसान फलां चीज़ के लिए पनौती है. कई लोग खुद को ही पनौती मानते हुए कोसते रहते हैं.

खुद को औरों से अलग मानना अच्छा है लेकिन इस अलग होने के लिए आत्मदया कतई अच्छी नहीं. पनौती जैसे किसी मिथक से बाहर निकलकर देखें. उसके हाथों लगाए पौधे मर जाते तो उसका बगीचा कभी इतना फलता-फूलता नहीं. जैसे आपको बिल्ली के रास्ता काटने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वैसे ही बिल्ली को आपकी अच्छी-खराब किस्मत से कोई सरोकार नहीं. उस पौधे को मुरझाए काफी वक्त बीता, अब एक पौधा लगाकर देखें.

चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला- 'एक साथ चुनाव' को बताया नया जुमला


देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आम बजट 2018 के आने से पहले केंद्र सरकार की कई नीतियों पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने 2017-18 में 70 लाख नौकरियां पैदा होने का नया शिगूफा छोड़ा है, ऐसा असल में होना संभव ही नहीं है.

उन्होंने कहा है कि चीन की जीडीपी भारत के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है और वहां साल में केवल 50 लाख नौकरियां पैदा हो रही हैं तो भारत में कैसे 70 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं.

उन्होंने अपनी यूपीए सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि उन्होंने रोजगार, शिक्षा और कृषि क्षेत्र के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में वित्त मंत्री के पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे से भी यही बात निकलकर सामने आई है.

इसके अलावा, चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी के मिशन बताए जा रहे 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को नया जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी भी राज्य को शासन के लिए तय समयावधि नहीं देता है. चिदंबरम ने कहा है कि जब तक आप संविधान में परिवर्तन नहीं करते हैं, यह संभव ही नहीं हो सकता है.

देश के पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री रह चुके चिदंबरम ने कहा है कि केवल राज्यों के चुनावों को पहले कराकर या आगे टालकर ही उन्हें लोकसभा चुनावों के साथ कराया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि 'एक राष्ट्र- एक चुनाव' भी 'एक राष्ट्र- एक टैक्स' की तरह एक जुमला ही है.

चिदंबरम ने यह बातें अपनी किताब  'स्पीकिंग ट्रुथ टू पावर' के उद्घाटन के मौके पर कहीं. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि 10 में से 9 कांग्रेस राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते थे.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, कासगंज दंगा कांग्रेस की साजिश




उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कासगंज दंगे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले फायरब्रांड बीजेपी नेता ने कहा कि देश में भारत माता की जय बोलने वाले पर कोई हमला नही करेगा. इतना बड़ा दंगा भड़काने से ही हुआ है और इस साजिश में कांग्रेस शामिल है. साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष मोदी और योगी राज में दंगे न होने से परेशान था, इसलिए जानबूझकर साजिश रची गई.

उन्नाव स्थित पार्टी ऑफिस में बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा, “ जब से केंद्र में मोदी सरकार और और सूबे में योगी सरकार आई है, तब से विपक्ष बहुत मायूस हो गया कि क्यों कहीं भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए. कासगंज के मामले में आज जो कांग्रेस की स्थिति है उसमें मुझे बहुत बड़ी साजिश की बू नजर आती है. योजनाबद्ध तरीके से मोदी और योगी को बदनाम करने के लिए ये दंगे कराए गए.”

साक्षी महाराज ने आगे कहा, “दंगे इस लिए भी साजिश की बू आ रही है क्योंकि हिंदुस्तान में भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाने से किसको ऐतराज हो सकता है. अगर भारत के अंदर ऐसे नारे लगाने वालों पर हमला किया जाएगा. उन्हें मार दिया जाएगा तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और खतरनाक बात क्या हो सकती है.”

इससे पहले बीजेपी सांसद विनय कटियार ने उत्तर प्रदेश के कासंगज में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है. कटियार के मुताबिक, कांसगज में हिंसा फैलाने के पीछे पाकिस्तान के समर्थकों का हाथ था. कटियार ने कहा कि चंदन की हत्या पाकिस्तान के समर्थकों ने ही की.

Sunday, January 28, 2018

वांडरर्स का विकेट खतरनाक नहीं : डुप्लेसिस


दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में उछाल वाली पिचों की मांग करने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि भारतीय टीम स्वदेश में उनका स्वागत कभी ‘घसियाली पिच’ से नहीं करेगी.

दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत दर्ज की लेकिन तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पिच चर्चा का विषय रही. कई विशेषज्ञों ने वांडरर्स के विकेट को खतरनाक करार दिया जिसमें असमान उछाल थी. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने साहस का परिचय देते हुए डटकर बल्लेबाजी की और इस मैच में जीत दर्ज की.

डुप्लेसिस ने कहा, 'चाहे वह एक प्रतिशत हो या पांच या दस प्रतिशत आप जितना भी फायदा ले सकते हो आपको उसकी कोशिश करनी चाहिए. जब भी हम भारत दौरे पर जाते हैं तो हमें वहां सपाट घसियाली पिच पर खेलने को नहीं मिलता है.' दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि वांडरर्स का विकेट खतरनाक नहीं था.

उन्होंने कहा,'पहले और दूसरे दिन मुझे ऐसा नहीं लगा (कि विकेट खतरनाक था). मैं केवल तभी थोड़ा चिंतित हुआ जब डीन (एल्गर) के चेहरे पर गेंद लगी. उस समय मैं खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये थोड़ा चिंतित हुआ.' डुप्लेसिस ने कहा, 'यहां तक कि भारतीय पारी के दौरान भी कुछ खिलाड़ियों की उंगलियों लगातार गेंद लगी. मुझे लगता है कि आप गिनोगे कि कितनी बार गेंद खिलाड़ियों पर लगी तो यह सामान्य से अधिक होगी.'
उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि बहुत अधिक मूवमेंट मुश्किल होता है लेकिन खतरनाक नहीं. जब खिलाड़ियों को गुडलेंथ गेंद से चोट लगने लगी तब हमने सोचा कि यह खतरनाक हो सकता है. इसलिए हमारे पास लक्ष्य हासिल करने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये.' पिच की बात को एक तरफ रखा जाए तो डुप्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम तीसरे मैच में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी और उसने परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा नहीं उठाया.

उन्होंने कहा, 'हम शुरू से ही अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाये. यहां तक कि पहली पारी में भी हमने उन्हें 30 रन अधिक बनाने दिये. मुझे याद है कि विराट कोहली को दो या तीन जीवनदान मिले. यहां तक कि दूसरी पारी में भी हमें उन्हें 180 के आसपास रोकना चाहिए था. ऐसे में आखिरी पारी में हमारे पास 160 रन का लक्ष्य होता.'

डुप्लेसिस ने लचर क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजों को दोष दिया जिन्होंने सही लाइन पर गेंदबाजी नहीं की.
उन्होंने कहा, 'यह हमारी क्षमता के हिसाब से अच्छा मैच नहीं रहा. हमने कुछ कैच टपकाये. मेरा मानना है कि इस तरह के विकेट पर आपके लिये यह सुनिश्चित करना जरूरी है तो आप सीधी लाइन पर गेंदबाजी करो.' डुप्लेसिस ने कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों पारियों में हमने कुछ शार्ट और वाइड गेंदें की जिससे उन्हें अधिक गेंदें छोड़ने का मौका मिला. बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने हमें अधिक से अधिक गेंदें खेलने के लिये मजबूर किया.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय गेंदबाज इन परिस्थितियों में काफी सफल रहे. इसलिए जब हम अगली बार खेलें तो यह ध्यान रखना होगा कि वे इस वजह से यहां सफल रहे.'

 

एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 किलोमीटर, लॉन्च हुआ ये अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर


इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी यूजेट ने नया इलैक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसका डिजाइन एकदम यूनिक है। इसकी खास बात यह है कि इसे आसमान से दिखने वाले फ्रेम पर बनाया है।
इसका वजन केवल 32 किलोग्राम है। इसे 5 सेकंड में फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी ने इस स्‍कूटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2018 में लांच किया है।

खास एप से होगा ऑपरेट

यह स्कूटर खास एप के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। उसी एप से स्कूटर की परफॉर्मेंस, चार्जिंग लैवल और माइलेज की जानकारी देगी। इसके अलावा इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें  ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं। यह स्कूटर दो बैटरीज के विकल्प के साथा अवेलेबल है।

एक बार चार्ज करने पर चलेगी 125 किलोमीटर

एक बैटरी फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर की दूरी और दूसरी बैटरी 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में मदद करती है। इसके साथ मिलने वाला फास्ट चार्जर महज दो घंटो में इसे चार्ज कर देता है। इसकी बैटरी रिमूवबल है। इसे किसी अन्य डिवाइस के लिए पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसे 8,900 डॉलर (लगभग 5 लाख 66 हजार रुपए) से शुरू होकर 9,900 डॉलर (लगभग 6 लाख 30 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा।
इस स्कूटर की खासियत है कि यह एक चार्ज में 125 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है और 5.44 हार्सपावर की पावर पैदा करता है।

Friday, January 26, 2018

कासगंज बवाल: कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक चंदन का हुआ अंत‍िम संस्कार





कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए साम्प्रदायिक बवाल में मारे गए युवक चंदन गुप्ता का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. बता दें, घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदन की मौत पर गहरा शोक जाहिर करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

मृतक चंदन का अंतिम संस्कार कासगंज स्थित काली नदी के किनारे बाकनेर में भारत विकास परिषद द्वारा बनाए गए मुक्ति धाम में किया गया. पुलिस प्रशासन की फिलहाल पहली प्राथमिकता मृतक चंदन का शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार करवाने की थी.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के कार्यकर्ता बाइक से रैली निकाल रहे थे. इस दौरान नारेबाजी को लेकर समुदाय विशेष के लोगों से बहस हो गई. तकरार में दोनों तरफ से फायरिंग, पत्थरबाजी हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा में शामिल एक युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. दूसरे पक्ष के एक शख्स को भी गोली लगी है.

वहीं एक युवक की मौत के बाद फैली हिंसा के बाद डीएम आरपी सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल सुभाष चंद्र शर्मा, आईजी अलीगढ़ मंडल डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, एडीजी आगरा जोन अजय आनंद, डीएम कासगंज आरपी सिंह, एसपी कासगंज सुनील कुमार सिंह, पीएसी, आरएएफ, सिविल पुलिस के साथ शहर में गश्त कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

सीएम योगी आज करेंगे IIT कानपुर में 'स्टार्टअप मास्टर क्लास' की शुरुआत




यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर आईआईटी में 'स्टार्टअप मास्टर क्लास' व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह एचबीटीयू में विभिन्न कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिला प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. सीएम के सामने आईआईटी के छात्र स्टार्टअप इंडिया का प्रेजेंटेशन भी करेंगे.

सीएम लखनऊ से 11 बजे सुबह हेलिकॉप्टर से आईआईटी कैंपस में बने हेलिपैड पर उतरेंगे.आईआईटी में ढाई घंटे तक रुकेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से ही एचबीटीयू कैंपस में बने हेलिपैड पर उतरेंगे और सीएम यहां 1 घंटे तक रुकेंगे. यहीं से वह सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

वहीं अपर मुख्य सचिव आवास व शहरी नियोजन मुकुल सिंघल 11 बजे से सर्किट हाउस में मीटिंग व शासन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. बता दें कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश के निवेशक हिस्सा लेंगे.

Wednesday, January 24, 2018

नगर बक्सवाहा में गूंजे महावीर के जयकारे


फईम उद्दीन/बकस्वाहा- सकल दिगम्बर जैन समाज बकस्वाहा के  तत्वावधान में हो रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान के आखिरी दिन  आचार्य विधासागर के परम शिष्य ब्रह्रचारी राजेन्द्र भाईया जी के मार्गदर्शन में समापन की बेला को यादगार बनाने के लिए श्री जी एक बिशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। 16 तारीख से शुरू श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के आखिरी दिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली । आज विधान के आखिरी दिन सुबह 6 बजे से पंडाल में भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हो गई सुबह 6:30 पर भगवान का तीन बेदीयो पर बारी बारी अभिषेक पूजन व् संगीतमय आरती हुई तद्पश्चात सौधर्म इंद्र विनोद जैन, कुबेर बीरेंद्र जैन व् सभी इंद्र इंद्रनियो ने भक्ति की उसके उपरान्त विधान का हवन किया गया व् विधान कार्यक्रम में बने इंद्र सुकमाल जैन, नवनीत जैन, पंकज जैन, आलोक जैन के साथ साथ सभी इन्द्रो ने भगवान की संगीतमय भक्ति की। कुबेर बीरेंद्र जैन ने धन वर्षा की उसके उपरांत भगवन  की शोभा यात्रा को पंडाल से शुरू कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः पंडाल में लाया गया फिर भगवान का अभिषेक कर मंदिर जी में भगवन को बिराजमान किया गया।

रोचक दृश्य  तीन ड्रोन( हेलीकाप्टर) से शोभा यात्रा में धर्म ध्वजा फहराई गई व् भगवान के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा घोडा बग्गी ,रथ, स्वर्ण विमान ,रजत विमान व् गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूम धाम S नगर में निकली शोभा यात्रा में श्रद्धालुओ ने  सिर पर 108 कलश रख कर  हाथो में धर्म ध्वजा ले कर सारे नगर में भ्रमण करते हुए  बिशाल जुलुस के रूप में मंदिर पहुचेशोभा यात्रा को देखने भारी तादाद में भक्तो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में नगर व् छेत्रीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

उत्सव-युवाओं ने दिखाया दम,दिव्यांग के हौसले से मिली प्रेरणा

हजारों युवाओं ने आनंद से मनाया,आनंद उत्सव
कार्यक्रम में विधायक लखन पटेल हुए शामिल, प्रतिभाओं को बांटे प्रमाण पत्र।
55 साल के दिव्यांग ने ट्री साईकिल चलाकर जीती,साइकिल रेस,दी दिव्यांगता को मात,,,
एम.एच.क्लब के संरक्षण में हुआ सफल आयोजन।
जितेंद्र खरे बादल ने किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन


बटियागढ़।बुधवार को बटियागढ़ के लवली पार्क मैदान में आनंद उत्सव कार्यक्रम का विकाश खंड स्तरीय आयोजन समाज सेवी संस्था एम.एच.क्लब संरक्षण में किया गया,कार्यक्रम में स्थानीय विधायक लखन पटेल ने बतौर अध्यक्ष हिस्सा लेकर, आनंद उत्सव के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने बाले प्रतिवाभावी युवाओं को शील और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

लोक संगीत, नृत्‍य, गायन, भजन कीर्तन, नाटक तथा खेलकूद की गतिविधियां परिपूर्ण जीवन की एक महत्‍वपूर्ण कड़ी है। इस मान्‍यता के आधार पर आनंद उत्‍सव की परिकल्‍पना की गई है। आनंद विभाग द्वारा आनंद उत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन प्रत्‍येक वर्ष 14 जनवरी से मनाने का निर्णय लिया गया था इसी कड़ी में दमोह जिले के बटियागढ़ में विकाश खंड स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिसमे युवाओं ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पूरे मज़े से आनंद उठाया।

ना उम्र का तकाज़ा, ना पैरों का गम,आनंद उत्सव में दिखाया दिव्यांग ने दम,जी हां आनंद उत्सव के दौरान हुई साईकिल रेस में एक 55 साल के बुजुर्ग ने बाजी मारकर ये साबित कर दिया कि हुनर और ज़ज़्बे की न कोई उम्र होती है,न उसे हाँथ पैरों की जरूरत होती है,जरूरत होती है तो सिर्फ मन मे विश्वास,और हौसले की/कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 55 साल के कलु आदिवासी ने,कलू अपने दोनों पैरों से विकलांग हैं,लेकिन उन्होंने आनंद उत्सव के दौरान हुई साईकिल रेस में सबको पटखनी देते हुए जीत हांसिल की। जिनका विधायक लखन पटेल ने मंच पर बुलाकर शील और प्रसंशा पत्र देकर सम्मान किया,और उनके हौसले को सराहा।कलू की जीत से उन युवाओं को प्रेरणा जरूर मिलेगी जो नशे की लत में खेल के मैदान को पूरी तरह से भुला चुके हैं।
कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनंद शुक्ला,विधायक लखन पटेल,पं.नरेंन्द्र व्यास,पं.कपिल शुक्ला,भगत पटेल,आनंद त्रिवेदी, जितेंन्द्र सिंह ठाकुर,अरविंद पटेल,इस्माईल खान,संतोष साहू,बद्री विश्वकर्मा,समेत स्थानीय भाजपा नेता व एम.एच.क्लब के सदस्यों की मौजूदगी रही।

Tuesday, January 23, 2018

राजा चक्रवर्ती के नाबाद शतक से दमोह ने जीता फाईनल मैच

 
मैच का आनंद लेते अतिथि 
नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- स्थानीय प्रियदर्शनी स्टेडियम मे चल रहे स्व. किशोर सिंह बुन्देला एवं स्व. पुष्पेन्द्र तोमर स्म्रति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन दमोह के डेंजर क्रिकेट क्लब की एसबीआई क्रिकेट क्लब बड़ामलहरा की टीम पर एक तरफा जीत के साथ सम्पन्न हो गया |टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ामलहरा की टीम ने निर्धारित पच्चीस ओवरों के मैच मे एक सौ चौवन रन बनाये जिसमे सर्वाधिक धर्मेन्द्र सिहं ने तैतालीस रन और विजय राय ने अट्टाईस रनो का योगदान दिया |दमोह की ओर से सनी ने घातक गेंदबाजी करते हुये अपने कोटे के पांच ओवरों मे चार विकेट लेकर बड़ामलहरा के बल्लेबाजों को जमने का और बड़ा स्कोर खड़ा करने का  मौका नही दिया | विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी दमोह की टीम के बल्लोबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र सोलह ओवर मे जीत दर्ज कर ली | दमोह के ओर से कप्तान राजा चक्रवर्ती ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये एक सौ आठ रन बनाये उनके शतक पूरा होते ही स्टेडियम मे मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालिया बजाकर उनका स्वागत किया मेहमान टीम ने मात्र एक विकेट खोकर नौ विकेट से जीत हासिल की | समापन कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरूष्कार वितरित किये | समापन कार्यक्रम मे सुशील मोदी आनंद सिंह बुन्देला  इन्द्रपाल सिंह  राकेश आजाद सुनील अवस्थी राजेश शर्मा अवधेश अवस्थी दीपक शुक्ला हरिमाधव बाजपेयी सहित बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी मौजूद रहे |

ट्रेवल एजेंसी संचालक बृजेश लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा

ट्रेवल एजेंसी संचालक बृजेश लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा
बडामलहरा में हुई गोद भराई रस्म

नरेन्द्र दीक्षित/बडामलहरा-  सेठ बृजेश जैन उर्फ किन्ना भैया अगले माह फरवरी  में जैनेश्वरी दीक्षा लेंगे जिनकी गोद भराई रस्म बडामलहरा में श्रेयांश फौजदार के निवास पर सम्पन्न हुई। देश की मायानगरी मुम्बई में ट्रेवल एजेंसी का संचालन करने वाले सागर जिले के शाहगढ़ निवासी सेठ बृजेश जैन ऊर्फ किन्ना भैया संसार को असार जानकर  तथा मोह माया को तजकर अपना घर परिवार से विरक्त होकर वैराग्य धारण कर अगले माह फरवरी में दिगम्बर जैनाचार्य देवनंदी महाराज से मुनि दीक्षा धारण कर आत्म कल्याण की ओर अग्रसर होगें मुनि दीक्षा लेने के पूर्व बृजेश उर्फ किन्ना भैया की गोद भराई की रस्म देश के विभिन्न नगरों,महानगरों में सम्पन्न हो रही है इसी क्रम में बडामलहरा में भी श्रेयांश फौजदार के निवास पर एक आयोजन के माध्यम से किन्ना भैया का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर की जैन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया आयोजित हुये इस कार्यक्रम में पंचायती जैन समाज के प्रतिनिधियों के अलावा अखिल भारतीय महिला परिषद की गुरुभक्ति शाखा की महिलाओं ने गोद भराई की रस्म निभाई इस अवसर पर दीक्षा धारण करने के लिये अग्रसर किन्ना भैया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया।

Sunday, January 21, 2018

अनगौर को हरा मबई का ख़िताब पर कब्ज़ा

नरेन्द्र दीक्षित/बडामलहरा- स्व. पं श्री हरप्रसाद रिछारिया जी की स्मृति मे ग्राम देवरान में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मवई और अनगौर के बीच खेला गया जिसमे अनगौर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 86 रन बनाए मबई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीत टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया इस टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता समिति प्रबन्धक डिकोली हरिओम अग्निहोत्री थे समापन मैच के मुख्य अतिथि भा ज पा नेता रमेश राय बरिष्ठ अतिथि बी एस राठौर थाना प्रभारी गुलगंज ए.एस.आई रजक, डॉक्टर दुबे कैलाश जैन, दीनेश जैन, किशन स्वरूप कुडेरिया, संजय जैन, जुगल अहिरवार सहित सैकडो दर्शक मौजूद रहे आयोजन कमेटी को भाजपा नेता रमेश राय ने  5100 रूपया सहयोग राशि प्रदान कर कहा की ऐसे आयोजन मे हम आप लोगो के हमेशा साथ है

रजपुरा मे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

नरेन्द्र दीक्षित/बडा़मलहरा- समीपस्थ ग्राम पंचायत मे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा जिसमे करकी घिनौची गरखुवां खिरकुवां विक्रमपुरा मुंगवारी कर्री सहित आसपास की पंचायतों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखानो का मौका मिलेगा |टूर्नामेंट का उद्घाटन जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश राय भूषन वर्मा मनोज यादव पवन द्विवेदी रूपनारायण पटैरिया ने किया |

चित्रकूट ने जीता टास और महराजपुर ने मैच




नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- नगर के प्रियदर्शनी स्टेडियम मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच मे महराजपुर ने आसान जीत दर्ज कर सेमीफाईनल मे प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला एसबीआई क्रिकेट क्लब बड़ामलहरा से होगा |चित्रकूट की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि महराजपुर के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे गलत साबित हुआ और बीस बीस ओवरों के मैच मे चित्रकूट के बल्लेबाज एक एक करके आऊट होते रहे किसी भी बल्लेबाज ने इस प्रकार प्रदर्शन नही किया कि वेअपनी टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा सकें और महज अड़सठ रन जुटाकर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई |आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजपुर की टीम ने बारह ओवरों मे सात विकेट शेष रहते हुये प्राप्त कर लिया |इस मैच को जीतकर महराजपुर की टीम ने सेमीफाईनल मे प्रवेश कर लिया |बड़ामलहरा और महराजपुर के मैच के नतीजे से तय होगा कि फाईनल मे पहुंच चुकी दमोह की टीम से किसकी खिताबी भिडंत होगी | इसके पूर्व क्वाटर फाईनल मैच का उद्घाटन भाजयुवा मोर्चा के जिलामंत्री राघव राजा भाजपा नेता मानिक शर्मा सदर पटवारी महेन्द्र पाण्येय  कालोनाईजर प्रमोद अवस्थी राहुल जैन  राहुल जैन नितिन चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दोनो टीमों के  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टास फिकवाकर मैच शुरू कराया |

आस्था-धर्म नगर बना बक्सवाहा,महा मंडल विधान की चारों तरफ धूम

बक्सवाहा।दिगम्बर जैन समाज द्वारा बकस्वाहा में कराए जा रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान को  आचार्य विधासागर के परम शिष्य ब्रह्रचारी राजेन्द्र भाईया जी  के सान्निध्य कराया जा रहा है 16 तारीख से शुरू श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के पांचवे दिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली ।

आज विधान के पांचवेदिन सुबह 6 बजे से पंडाल में भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हो गई सुबह 6:30 पर भगवान का तीन बेदीयो पर बारी बारी अभिषेक ,पूजन  व् संगीतमय आरती हुई तद्पश्चात सौधर्म इंद्र विनोद जैन ,कुबेर बीरेंद्र जैन  व् सभी इंद्र इंद्रनियो ने भक्ति की उसके उपरान्त विधान के 256 अर्ग चढ़ाये गए व् विधान कार्यक्रम में बने इंद्र सुकमाल जैन,नवनीत जैन,पंकज जैन ,आलोक जैन के साथ साथ सभी इन्द्रो ने भगवान की संगीतमय भक्ति की।

कुबेर बीरेंद्र जैन ने धन वर्षा की उसके उपरांत भगवन बाहुबली के मस्तकाभिषेक करने श्रद्धालु सिर पर 108 कलश रख कर  हाथो में धर्म ध्वजा ले कर सारे नगर में भ्रमण करते हुए  बिशाल जुलुस के रूप में मंदिर पहुचे  वह सर्व प्रथम बाहुबली भगवन का मस्तकाभिषेक किया  फिर 300 वर्ष  प्राचीन पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा का मस्तकाभिषेक किया  उसके उपरांत नवीन बेदी में विराजमान तीनो प्रतिमाओं का मस्तकाभिषेक हुआ आज बिशेस था भहुबली भगवान का मस्तकाभिषेक यह बाहुबली भगवान का मस्तकाभिषेक पुरे 30 साल बाद हुआ जिसे देखने भारी तादाद में भक्तो की उपस्थिति रही। वही शाम को संगीतमय आरती व् प्रवचन हुए उसके उपरांत धार्मिक नाटक व् नृत्य कार्यक्रम के साथ पांचवे दिन का विधान संपन्न हुआ।


MURDER-दमोह में बृद्ध की गोली मारकर हत्या

दमोह।के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले बसिया गांव में शनिवार की देर शराब को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवकों ने लायसेंसी बंदूक से 50 साल के व्यक्ति पर गोली चला दी, जिससे 50 वर्षीय हनुमंत सिंह की मौत हो गई,गांव में गोली चलने से पूरा गांव दहशत में दिखाई दे रहा है।

बताया गया है कि झगड़ा शराब पीने को लेकर हुआ,जिससे आरोपी ने अपनी लायसेंसी बंदूक से हनुमंत पर गोली चला दी,इस बात से गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने,एक आरोपी को पकड़ कर जमकर मारपीट की और उसे ट्रेकतर में लाद कर पुलिस को शौप दिया,जानकारी के अनुसार,सीने में गोली लगने की वजह से हनुमंत सिंह को देर रात गंभीर हालत में बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा की गई आरोपी रूप सिंह की पिटाई से रूप सिंह की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने अभी तक इस मामले में,हत्या के दो अरोपी रूप सिंह,और लाखन सिंह  समेत,हत्या में इस्तेमाल की गई लायसेंसी बंदूक को जप्त कर लिया है/ वहीं हत्या का मुख्य आरोपी ब्रजेश लोधी फरार है, पुलिस की माने तो ब्रजेश लोधी पहले से निगरानी सुदा बदमाश है,जिसपर पहले से लूट और शराब खोरी के कई मुकदमे पंजीबद्ध हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी ब्रजेश की जगह-जगह पर तलाश की जा रही है।

सफलता- पुलिस ने 24 घंटों में ढूंढ निकाली, चोरी गई पिकअप

नरेंद्र दीक्षित/बड़ा मलहरा।पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बे से चोरी गयी पिकप को चौबीस घण्टे के अंदर  बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल हो गयी लेकिन अज्ञात वाहन चोर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है । जानकारी के मुताबिक बीती उन्नीस बीस जनवरी की दरम्यानी रात्रि बड़ामलहरा छतरपुर मार्ग पर नगर के राजा बाबा  वार्ड क्रमांक ग्यारह के निवासी नरेंद्र पिता कमलापत असाटी सैंतालिस वर्षीय की महिंद्रा बुलेरो कम्पनी की पिकप क्रमाँक एम पी 16 जी ए 0365 मकान के बाहर खड़ी थी।

जिसको  कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया जिसकी दिन भर तलाश  के बावजूद पिकप ना मिलने पर  शनिवार की शाम सवा सात बजे नरेंद्र असाटी ने थाना पुलिस में पिकप चोरी हो जाने को रिपोर्ट लिखाई जिस पर थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा ने अज्ञात चोर के विरुद्ध वाहन चोरी का प्रकरण कायम कर पिकप बरामद करने हेतु दो टीम गठित कर एस आई वीरेंद्र सिंह फरहा खान ए एस आई मनीराम गोंड़ अरुण पुरोहित बी एस घोष प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह बुंदेला आरक्षक गजराज सिंह शंकर यादव निशांत सिंह बाला दीन पाल वीरेंद्र साहू के साथ थाना क्षेत्र तथा आसपास के थाना क्षेत्रो की सड़क मार्गो की सर्चिंग करते हुए रविवार की सुबह आठ बजे गुलगंज थाना क्षेत्र के गुलगंज डिकोली मार्ग पर उक्त पिकप को लावारिश हालत में खड़े हुए बरामद कर लिया हालाँकि उक्त पिकप को मकान के दरवाजे से चोरी कर ले जाने वाला अज्ञात चोर पुलिस पकड़ से दूर है जिसकी धरपकड़ हेतु पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से खोज बीन प्रारम्भ कर दी है।

Saturday, January 20, 2018

श्री सिद्धचक्र महामंडल नौ दिवसीय विधान का चौथा दिन


बकस्वाहा - श्री सिद्ध चक्र विधान का नौ दिवसीय अनुष्ठान स्थानीय पुराना बस स्टैंड गांधी चबूतरा प्रांगण में 16 तारीख से प्रारंभ हुआ जो कि 24 तारीख तक चलेगा आज सिद्ध चक्र महामंडल विधान का चौथे दिन में हो रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान में आज 128 अर्ध चढ़ाये गये अब कल 256 अर्ध चढाये जायेगे। सुबह 6:30 बजे से भगवान का अभिषेक किया गया। तदउपरान्त शान्ती धार कि गई व् बाहुबली भगवान के मस्तकाभिषेक के 108 कलशों की बोलिया लगाई गई जोकि श्रद्धालुओं ने बड़ चढ़कर ली कार्यक्रम में मुख्य पात्र की भूमिका में सौ धर्म इन्द्र  विनोद कुमार जैन और शचि इंद्राणी ज्योति जैन ने बताया की पूजन और अर्ध के माध्यम से भगवान से विश्व शान्ती की कामना की जा रही है। संगीतमई विधान में अशोकनगर से पधारे संगीतकार राजीव जैन और उनके साथी कलाकारों द्वारा संगीतमई पूजन और विधान कराया जा रहा है और वो अपनी मनमोहक आवाज से पूजन और विधान में इन्द्रो और इन्द्रणीयो को झूमने पर मजबूर कर देते हैं इस पूजन विधान में जिसमें लगभग 125 जोड़े एक साथ पूजन विधान कर रहे हैं रात में होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महेंद्र जैन भगवॉ और उनके साथियों द्वारा मनमोहक नाटिकाएं प्रस्तुत की जा रही है। इस धार्मिक कार्यक्रम में आसपास से गांव से लोगों का आने का तांता लगा है इसी क्रम में आज बम्हौरी महिला क्लब द्वारा द्रव लेकर, सकल दिगंबर जैन समाज वाॅसा, महिला क्लब दमोह , महिला क्लब बम्होरी और  धर्मिक  कार्यक्रम में सहभागिता निभाई गई।
वही मुनिसुब्रतनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर से मुलायम फट्टा जी, सुनील बन्ना, अनिल जैन, खेमचंद फट्टा, अभय फट्टा, प्रदीप जैन, नवनीत जैन, पंकज बन्ना एवं महिला क्लाब द्वारा आज एक शोभायात्रा के रूप में मंदिर प्रांगण से कार्यक्रम स्थल तक द्रव्य लेकर कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम शिष्य ब्रहमचारी श्री राजेंद्र भैया जी ने कहा की श्री सिद्ध चक्र विधान एक ऐसा अनुष्ठान है, जिससे मनुष्य की सभी विपत्तियां दूर होती हैं। उन्होंने कहा कि जैन अनुष्ठानों में इस विधान का सर्वोपरी स्थान है। इस अनुष्ठान को करने वाला अथवा कराने वाला अथवा रंच मात्र भी सहयोग करने वालों को ऐसा पुण्य लाभ होता है जो कभी कम अथवा नष्ट नहीं होता। उन्होने ने कहा कि जैन धर्म समेत लगभग सभी धर्मो में चक्र का विशेष महत्व है। यह धर्म चक्र तीर्थकरों के आगे-आगे चलता है। इसलिए अ‌र्न्तत्मा के साथ श्रद्धापूर्वक पूजन करने से अलौकिक पुण्य को प्राप्त कर हमारे जीवन को धन्य बनाता है। ट्रस्ट के प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के प्रति अपने आर्शीवचन में उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उनके और अधिक धार्मिक व सामाजिक उत्थान हेतु कार्यरत रहने की कामना 
सौ धर्म इन्द्र विनोद कुमार जैन  बताया कि अनुष्ठान के पहले दिन सिद्ध भगवान के आठ गुणों की पूजा की गयी। 

अनुष्ठान में इन्द्र , इन्द्राणी व जैन समाज के समस्त सदस्य आदि  पूजा-अर्चना की।

जैन मिलन अधिवेशन सम्पन्न


नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र 10 का  क्षेत्रीय अधिवेशन कार्यक्रम सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि के देवनन्दी हाल में सपन्न हुआ जिसमें भारतीय जैन मिलन के समारोह गौरब सुरेश जैन, ऋतुराज मेरठ राष्टीय अध्यक्ष, कपिल मलैया मुख्य अतिथि, नरेशचंद देहरादून राष्टीय महामंत्री ,नरेश जैन राजकमल बड़ौत सगंठन महामन्त्री,विजय जैन गुना कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण  राष्टीय स्वयंसेवक, भीष्म जैन क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्र क्र 10, कमलेन्द्र जैन क्षेत्रीय महामंत्री ने शिरकत की। 

अधिवेशन मे मुख्यअतिथि ने दीपप्रज्वलन किया इसके बाद सागर से आई वीरांगना बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और अधिवेशन शुरू किया गया इस आयोजन में क्षेत्रीय मंत्री कमलेंद्र जैन ने बताया कि जैन मिलन की सागर संभाग में 57 शाखा सभी हाल में संचालित की जा रही है जिसमे जैन मिलन मुख्य शाखा, युवा मिलन शाखा ,एवम वीरांगना जैन मिलन की शाखाएं शमिल है इस संगठन को पूरे देश में आगे बढ़ने के लिए हम सब को निरंतर कार्य करना होगा अधिवेशन के राष्टीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज मेरठ ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि जिस लगन के साथ आप सब कार्य कर रहे हैं वो बहुत ही सराहनीय है क्षेत्र क्र 10 सभी क्षेत्रों में एक जुटता से धर्म की प्रभावना बढ़ाने के लिए जाना जाता है हमारी जैन मिलन संस्था नही ही दिगम्बर, शेवताम्बर, तेरह पंथी, स्थानवासी, हम सब एक पंथ के अनुयायी है और हम सब एक देव के विश्वासी है इसी आशा के साथ कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सबको एक साथ आगे आकर सब मत भेद भुला कर जैन मिलन का कार्य करना होगा इसके पूर्व  बड़ामलहरा शाखा के  नितिन चौधरी पत्रकार ने अपनी शाखा के बारे में बताया कि जिस प्रकार मकान की नींव को मजबूत किया जाता है उसकी प्रकार जैन धर्म को मजबूती देने के लिए जैन पाठशालाओ को संचालित किया जाना चाहिए जिससे जैन धर्म की नीव भी मजवूत हो सके इस अधिवेशन में  बड़ामलहरा के कमल जैन सूरजपुरा अध्यक्ष मुख्य शाखा,पंकज जैन युवा अध्यक्ष,सन्दीप फ़ौजदार, नितिन चौधरी,प्रमोद जैन गट्टू, शुभम जैन,पवन जैन,आशीष जैन,विमल जैन,सहित घुवारा, भगवा, सेन्दपा, हीरापुर,शाहगढ़, बंडा, दमोह, हटा, सागर, मकरोनिया, सहित सभी क्ष्रेत्र क्र 10 की शाखाओ के वीर, वीरांगना मौजूद रहे ।

नागौद को हराकर दमोह डेंजर की टीम पहुंची सेमीफाईनल मे


नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा - नगर के प्रियदर्शनी स्डेडियम मे चल रहे स्व. किशोर सिंह बुन्देला एवं स्व. पुष्पेन्द्र तोमर स्म्रति क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाईनल मे स्टेडियम मे मौजूद हजारों दर्शकों को शानदार क्रिकेट देखने को मिला | आज पहला सेमीफाईनल नागौद क्रिकेट टीम और डेंजर क्रिकेट क्लब दमोह के बीच हुआ | टास जीतकर दमोह की टीम ने नागौद को बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया निर्धारित पच्चीस ओवरों के मैच मे नागौद की टीम ने एक सौ पैतीस रन बनाये जिसमे उनके बल्लेबाज रजनेश मिश्रा ने सर्वाधिक अट्टाईस रनो का योगदान दिया वहीं दमोह की ओर से सनी से चार ओवर मे तीन विकेट लिये |जबाब मे विजयी लक्ष्य का पीछा करने इतनी दमोह की टीम की शुरूवात अच्छी नही रही धीमी शुरूवात के बाद मे अंतराल से विकेट गिरते रहे किंतु श्रजन से एक छोर संभाल कर अपनी टीम के लिये अड़तीस रनो का योगदान दिया और इक्कीसवें ओवर मे  विजयी छक्का लगाकर अपनी टीम को सेमीफाईनल मे पहुंचा दिया |

सेमीफाईनल मैच मे मुख्यअतिथि के रूप मे उपनिरीक्षक पुलिस थाना बड़ामलहरा एवं मंडी निरीक्षक शमीम अख्तर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त टास फिकवाकर खेल शुरू कराया| इस अवसर पर आनंद सिंह बुन्देला ब्रजेश दुबे राजकुमार सिंह चौहान मनोज दुबे राकेश आजाद सुनील अवस्थी दीपक शुक्ला हरिमाधव बाजपेयी पंकज अग्रवाल मीमांशु हर्ष दुबे राजू पांडे सहित बड़ी संख्या आयोजन कमेटी के सदस्य एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे| अगला मुकाबला चित्रकूट और महराजपुर के बीच खेला जायेगा इस मैच के नतीजे के बाद तय होगा कि दूसरे सेमीफाईनल मे बड़ामलहरा से किस टीम की भिडंत होगी| टूर्नामेंट मे विजेता टीम को बीस हजार रूपये और उपविजेता टीम को दस हजार रूपये की नगद पुरूष्कार राशि प्रदान की जायेगी |

Friday, January 19, 2018

श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन उमडे श्रद्धालु

बकस्वाहा- सकल दिगम्बर जैन समाज बकस्वाहा के तत्वावधान में हो रहे सिद्ध चक्र महामंडल विधान को आचार्य विधासागर के परम शिष्य ब्रह्रचारी राजेन्द्र भईया जी के सानिध्य में कराया जा रहा है 16 तारीख से शुरू श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली ।

आज विधान के तीसरे दिन सुबह 6 बजे से पंडाल में भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हो गई सुबह 6:30 पर भगवान का तीन बेदीयो पर बारी बारी अभिषेक ,पूजन  व् संगीतमय आरती हुई तद्पश्चात सौधर्म इंद्र,कुबेर व् सभी इंद्र इंद्रनियो ने भक्ति की उसके उपरान्त विधान के 64 अर्ग चढ़ाये गए व् विधान कार्यक्रम में बने इंद्र सुकमाल जैन,नवनीत जैन,पंकज जैन ,आलोक जैन के साथ साथ सभी इन्द्रो ने भगवान की संगीतमय भक्ति की वहीँ  सकल दिगंबर जैन समाज बम्होरी ,सुनवाहा,मड़देवरा ने विधान कार्यक्रम में सम्मलित हो कर विधान के लिए द्रव्य दान की। वही शाम को संगीतमय आरती व् प्रवचन हुए उसके उपरांत धार्मिक नाटक व् नृत्य कार्यक्रम के साथ तीसरे दिन का विधान संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में नगर व् छेत्रीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

CHHATARPUR-चोरी की 5 बाइक,कट्टा कारतूस के साथ,2 आरोपी गिरफ्तार

विक्रम सिंह परिहार/छतरपुर।मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है,सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई के.के. खनेजा ने दो इनामी बदमासो को पकड़कर इनके कब्जे से चोरी के 5 बहन वाहन एवं कट्टा कारतूस जप्त किये हैं,ये चोर बहुत शातिर थे,जो प्रदेश भर में चोरी की बारदातों को अंजाम देते थे।


इन आरोपियों की पुलिस को लब्बे समय से तलाश थी लेकिन सफलता का जेहरा टीआई कोतवाली के सर बंधा
मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी बदमाश कुंजी पटेल एवं सोनू ठाकुर महोबा रोड की तरफ जा रहे है इस सूचना पर टीआई कोतवाली ने अपने स्टाफ के सहयोग से घेरा बंधी कर उन्हें दबोच लिया पुलिस पूछतांचात के दौरान उन्होंने चोरी के 5 वाहनों का राज उगल दिया चोरो के बताये अनुसार पुलिस ने 5 बाहन जप्त कर लिए हैं और उनके कब्जे से कट्टा कारतूस भी बरामद हुआ है।

दस हजार का इनामी हैं कुंजी पटेल
पुलिस के हाँथ लगे कुंजी पटेल एवं सोनू ठाकुर शातिर बदमाश हैं कुंजी पर पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोसित किया गया था छतरपुर,टीकमगढ़,महोबा,पन्ना,दमोह,जबलपुर सहित अन्य जिलों की पुलिस को थी इन दोनों की तलाश ईशानगर थाने में भी इनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

Thursday, January 18, 2018

छोटा हाथी की टक्कर से बाइक सवार घायल

नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- गुलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा क्रेसर के पास छोटा हाथी की टक्कर से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े ग्यारह बजे बरद्वाहा निवासी जानू पिता बंदु लाल रैकवार अट्ठाइस वर्षीय अपने ससुर रामप्रसाद पिता बब्बू रैकवार पैंतालीस वर्षीय निवासी बमनोरा का बिजावर से इलाज करा कर डीलक्स मोटर साईकल से वापिस गाँव बरद्वाहा जा रहा था तभी गढ़ा गाँव के क्रेसर के पास गढ़ा गाँव की ओर से आ रहे छोटा हाथी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से चालक वाहन लेकर भाग गया  उक्त टक्कर से बाइक सवार गिर गए और दोनों के पैर टूट गए घटना की सूचना मिलने पर दोनों घायलो को पुलिस 100 डॉयल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया ।

Wednesday, January 17, 2018

राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नागौद ने जीता



 नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- स्थानीय प्रियदर्शनी खेल मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का का भव्य उद्घाटन हुआ उद्घाटन मैच मे ही नागौद की टीम ने अच्छे खेल का प्रदशर्न करते हुये नौगांव को हराकर टूर्नामेंट मे विजयी शुरूवात की टास जीतकर नागौद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित बीस ओवर के मैच मे नौगांव की टीम को एक सौ उन्हतर रनो का लक्ष्य दिया नागौद की टीम के बल्लेबाज मोहित ने पचहत्तर और अनुराग ने पचपन रनो की शानदार पारी खेली लक्ष्य की पीछा करने उतरी नौगांव की टीम सत्रह ओवरो मे मात्र एक सौ तेैतालीस रन बनाकर आल आऊट हो गई |इसके पूर्व नगर मे बर्षों से आयोजित हो रहे स्व.किशोर सिंह बुन्देला एवं स्व.पुष्पेन्द्र तोमर स्म्रति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता रमेश राय व आबकारी ठेकेदार राजेश अवस्थी एवं भाजपा युवा नेता शशिकांत अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य मे हुआ |इस अवसर पर आनंद सिंह बुन्देला भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश पन्या भाजपा जिलामंत्री राघव राजा नीरज पौराणिक नितिन चौधरी राजेश शर्मा ब्रजेश दुबे सुनील अवस्थी मनोज यादव टिंकू चौहान दीपक शुक्ला सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे |

Monday, January 15, 2018

DAMOH/खेल महोत्सव का हुआ समापन,बच्चों में दिखा उत्साह

गौरी शोएब पठान/तेजगढ़/दमोह।कहते है की हुनर और हौसले को हर कोई सलाम करता है और फिर हर कही ऐसे ही हुनर के बोल बाले रहते है. ऐसा ही कुछ चर्चित है राजा तेजी सींग की नगरी ग्राम तेजगढ़ जिसे आस पास के क्षेत्र में खेल गाँव के नाम से जाना जाता है। विगत 10 वर्षों से चला आ रहा तेजगढ़ खेल महोत्सव का समापन थाना प्रभारी भल्ला प्रसाद दुबे जी के मुख्य  आतिथ्य मे हुआ।

खेल महोत्सव के अंतिम दिन कबड्डी , वॉलीवाल , रस्साकसी , गोला फेंक , तवा फेंक , लम्बी कूँद 800 मीटर दौड़ , शतरंज , बच , फुग्गा फोड़ , और शिक्षकों की 100 मीटर रेस रखी गयी जिसमे गौरी शोऐब पठान ने प्रथम स्थान अर्जित किया आदि खेलों का आयोजन किया गया।

समापन समारोह मे तीन दिवसीय खेल महोत्सव मे विजेता , उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया वहीँ थाना प्रभारी तेजगढ़ बी. पी. दुबे ने प्रतियोगिता मे सबसे कम उम्र के दो प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि और मेराथन मे प्रमिला गौँढ को 500 रु. की राशि प्रदान की  ! इस कार्यक्रम मे प्राचार्य वाय. के. कोरी , अनूप सिंह , गुग्गा खान , क्रीड़ा प्रभारी बारी बाई धुर्वे , कोच गौरी शोऐब पठान और समस्त शाला परिवार की उपस्तिथि रही।

     



TIKAMGARH/महिला को सम्मोहित कर लुटे जेवरात,2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम



एम.ए.खान/टीकमगढ़।से महिला के कीमती गहने लूटने की खबर आ रही है,लूट का शिकार हुई महिला एक बैंक कर्मचारी की पत्नी है, जिसका पति मुकेश कोरी भारतीय स्टेट बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर दमोह में नियुक्त है, जिनका हाल ही में अपने गृह जिले टीकमगढ़ स्थानांतरण हुआ है। जानकारी के अनुसार महिला अपनी भतीजी के साथ मकर संक्रांति के त्यौहार की खरीदारी करने पैदल ही बाजार जा रही थी तभी रास्ते मे भिकछुक का भेश बनाकर आये दो मदमाशों ने महिला से भीख मांगने के लिए कमण्डल महिला आमने किया,कमण्डल महिला के सामने आते ही महिला पूरी तरह सम्मोहित हो गई और आरोपियों ने महिला से एक-एक कर सभी गहने निकलवा कर आरोपी भाग निकले।

गहनों की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी जा रही है, महिला ज्योति पति मुकेश कोरी टीकमगढ़ के मोहनगढ़ कस्बे में रहती है,और अपनी भतीजी के साथ बाजार जाते समय लूट का शिकार हो गई,महिला के साथ चल रही उसकी भतीजी ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन जबतक महिला सही हो पाती उससे पहले ही आरोपी वहां से जा चुके थे। इतना सब कुछ होने के बाद महिला रास्ते रोटी बिलखती मोहनगढ़ पुलिस थाने पहुचीं,और पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई,अब पुलिस इसे हकीकत समझ रही है या अंधविश्वास ये तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा,खबर लिखे जाने तक पुलिस ने महिला के बताए अनुसार अज्ञात आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश आरंभ करदी है।

DAMOH/दो गुटों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन से अधिक घायल,3 की हालत गंभीर

नरेश मिश्रा/दमोह। जिले के हटा कस्बे के मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले देवलाई गांव में आपसी रंजिश के चलते गुर्जर समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के करीब दर्जन भर लोगो ने लाठी डंडो से दूसरे पक्ष के 6 लोगो को लहूलुहान कर दिया,घटना के बाद सभी घायलों को मड़ियादो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा से 3 लोगों को  गम्भीर स्थिति में इलाज के लिये हटा रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है देवलाइ निवासी हरेंद्र पिता गोविंद 30 वर्ष,नरेंद्र पिता गोविंद 29,सुरेंद्र पिता गोविंद 29,गोविंद पिता छोटेलाल गुर्जर 58,धर्मेंद्र पिता अनरत गुर्जर पर दूसरे पक्ष के भगवानदास पिता हल्लू 32,अशोक पिता हल्लू 35, आशीष पिता नत्थू गुर्जर आदि सहित कुछ अज्ञात लोगों ने देवलाइ ग्राम के एक खेत में मौका पाकर हमला कर दिया इस पूरे मामले घायलों का इलाज हटा स्वस्थ्य के में जारी है साथ 3 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।मड़ियादो पुलिस ने मामले की जांच शुरूं कर हमलावर आरोपियों की सरगहमी से तलाश शुरूं कर दी है।

Sunday, January 14, 2018

जुआ खेलते 14 जुआरी पकड़े, देर रात दमोह स्पेशल टीम ने की कार्रवाई,लाखों रुपये जप्त


दमोह/ जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिहगढ़ में संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दमोह स्पेशल टीम ने देर रात दविश देकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों गिरफ्तार किया है,पुलिस ने जुआरियों से लाखों रुपये नगद भी जब्त किए हैं/ पूरे मामले में चौकादेने बाली बात ये रही कि नरसिहगढ़ चौकी पुलिस को इतनी बड़ी कार्रवाई होने की भनक भी नही लगी।जिससे ये बात सिद्ध हो रही कि कहीं न कहीं चौकी पुलिस की मेहरबानी जुआ संचालक पर बनी हुई थी।

दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर बनाई गई स्पेशल टीम ने बहुत ही तारीफे काबिल कार्य को अंजाम दिया है/इस टीम में  जबलपुर नाका चौकी पुलिस की मुख्य भूमिका रही।

जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ के यादव कॉलोनी में चल रहे जुए फड़ पर मार कार्रवाई में  14 आरोपियों से एक लाख पचास हजार सात सौ साठ रुपय, 52 ताश के पत्ते, 3 चार पहिया वाहन,13 मोबाइल फोन जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई को गई है।इस छापा मार कार्रवाई में जबलपुर नाका चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव,एएसआई एलपी तिवारी, प्रधान आरक्षक बीडी दाहिया, आरक्षक राजकुमार बिदौल्या, आरक्षक रामगोपाल, सहित रक्षित केंद्र के चार आरक्षकों की सहायता से लाखों रुपए का जुआ पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

Saturday, January 13, 2018

जिंदगी को दें सकारात्मकता का तोहफा


सकारात्मक- एक भाव जिसे पाने के लिए लोग कितने जतन करते हैं. सकारात्मकता का महत्व जीवन में रिश्ते निभाने से लेकर अपने भविष्य को संवारने तक हर चीज में है. इसलिए जीवन के हर मोड़ पर इसका महत्व बढ़ जाता है. सही मायने मे सकारात्मकता का मतलब है हर परिस्थिति मे एक सुनहरी किरण देखना. किसी भी घटना का वो भाग देखना जो कि आपको उसके होने का मर्म समझाए.

हम अक्सर ऐसे लोग रहते हैं जो कि हर वक्त खुश ही रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो हर समय किसी न किसी चिंता में डूबे रहते हैं.  तो क्या राज है इसका ? क्या उन्हे सब कुछ मिल चुका है और इसलिए वे खुश है या फिर उन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, वे पर चीज में कुछ अच्छा ढूंढ ही लेते है.

तो आइए आपको बताते है इस जादू को कैसे चलाया जाए कि आपकी हंसी आपके चेहरे से कभी अलग न हो.

हर घटना के पीछे कारण
एक बात जान लें कि जो भी होता है उसके पीछे एक कारण जरूर होता है. हो सकता है कि तब आप उससे सहमत न हो लेकिन कभी न कभी आपको उस घटना की मर्म जरूर समझ आता है. इसे ऐसे समझ सकते है कि आप चढ़ाई चढ रहे हैं तो आपको ठीक से रास्ता नहीं दिखेगा. वहीं जब आप सभी मुश्किलों से निकलकर ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं तो आपको रास्ता साफ नजर आने लगता है.
 
Copyright © 2014 Revoli Full Width. Designed by OddThemes - Published By Gooyaabi Templates