DO NOT MISS

Wednesday, February 28, 2018

पेटलावद में किशोरी बालिकाओ का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित



पेटलावद (सिंघम न्यूज़ )किशोरी बालिकाओ का न्यूट्रिशन लिटरेसी एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम परियोजना पेटलावद के 5 सेक्टरों में आयोजित किया गया। बामनिया,करडावद,करवड़, सारंगी एवं झकनावदा में आयोजन किया गया।जिसमें किशोरियों को न्यूट्रिशन,लालिमा एवं उदिता के बारे में बताया गया। ओर उनसे सबधित फ़िल्म भी बताई गई। जनरल नॉलेज संबधित प्रश्न पूछे गए, खेल कूद गतिविधियां करवाई गई जिसमें खो-खो,रस्सी खींच, चेयर रेस ,रंगोली एवं रेस का आयोजन किया गया । एवं पुरस्कार वितरण किया गया। एवं किशोरियो को भोजन भी करवाया गया। इन कार्यक्रम का आयोजन परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया एवं सेक्टर सुपरवाइजर साधना शर्मा,तारा निनामा,अंजू राठौर,प्रियंका गमार,रमतु बिलवाल,शीला हरवाल एवं राजकुँवर सोलंकी के सहयोग से किया गया।

मकान में लगी आग ,आग बुझाने का प्रयास कर रहे युवक हुवे घायल

जोबट (शाहरुख खत्री की रिपोर्ट )अलीराजपुर जिले के जोबट नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में  अटल चौराहे के पास राजेन्द्र सोनी के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। इस मकान में किराये दार भवर नाई रहता है। मौके पर फायर बिग्रेड  व 100 डायल पहुँची। फायर फाइटर की टीम व नगरवासियो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गई। आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। अभी तक नुकसान की पुष्टि नही हो पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।                                                                                                                                                                                गिरी दिवार -आग बुझाने का प्रयास कर रहे दो युवाओ पर गिरी दीवार मकान में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे दो युवा अर्पित जैन व राहुल राठौड़ कच्चे मकान की दीवार पकड़ कर खड़े थे कि अचानक दीवार टूटने से दो युवक छत से नीचे गिरे। जिन्हें 100 डायल से जोबट सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहाँ इलाज चल रहा है 


गुजरात की इस बालिका ने दाहोद का नाम किया रोशन


        दाहोद  ( फिरोज एफ लिमखेडा )  दाहोद शहर अपने आप मे ऐसी कई विशेषताऐ समेटे हुए हे । यहा की माटी ने कई विद्वानो को जन्म दिया हे तो कई कलाकार भी इस माटी मे जन्मे हे । आज दाहोद शहर स्मार्ट सिटी की जद मे आकर सौ स्मार्ट सिटी की दौड मेरे खडा हे । ऐसे मे दाहोद की एक बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र मेरे अव्वल  आकर दाहोद शहर को समुचे देश के नक्शे पर ला दिया । उक्त बिटिया ने न सिर्फ प्रथम आकर बल्कि भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ के श्लोगन की भी प्रासंगिकता बढा दी हे । वही नारी सशक्तिकरण को भी हवा दी हे । 

बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र मे अव्वल रहने वाली किसी नाम की मोहताज न होकर स्वयं के नाम से दाहोद शहर की पहचान बन रही हे । बल्कि सैकड़ो छात्र छात्राओ की प्रेरणा भी बन रही हे । दाहोद शहर की कुमारी रूकैया पिता मुफद्दल भाई शाकिर ने C S फाउंडेशन प्रोग्राम ऑफ एक्जाम के नाम से शोहरत हासिल ऐन्टरन्स  एक्जाम मे समुचे गुजरात मे प्रथम आई हे । द इंस्टिट्यूट  ऑफ कंपनी सेक्रेटरी  ऑफ इंडिया (Icsi) कोर्स अहमदाबाद की C S इंस्टीट्यूट गुजरात मे प्रथम अंक के साथ भारत भर  मे 14 वा रेंक प्राप्त कर गुजरात के दाहोद शहर को गौरवान्वित किया हे । कुमारी रूकैया अहमदाबाद चैप्टर मे कुल परिणाम  63॰38%आऐ हे । दाहोद शहर के MG रोड के पिछे सैफी मोहल्ला मे दाऊदी बोहरा समाज की कुमारी रूकैय्या मुफद्दल शाकिर ने शुरूआती शिक्षा मदरसा से  7 वी तक की व बाद मे सेंट स्टीफन दाहोद मे 12 वी 75% अंक से पास होकर अहमदाबाद मे शिक्षा गृहण की बाद मे कैंक करने की इच्छा शक्ती ने CS फाउंडेशन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किये । आगामी पढाई पर चर्चा करते हुए बताया कि  आने वाले वर्षो मे एक्जिक्यूटिव व तीन वर्ष पश्चात प्रोफेशनल मेरे भी मेहनत कर उत्तम परिणाम की चाह हे । स्मरण रहे कुमारी रूकैय्या को बचपन से ही पढाई मेहनत रूची थी तथा माता पिता भी उसके पसंदीदा क्षेत्र मे जाने के लिए हमेशा प्रेरित करते हे । यह कारण हे कि आज कुमारी रूकैय्या ने दाहोद शहर का नाम समुचे भारत मेहनत किया कुमारी रूकैय्या की इस अप्रत्याशित  उपलब्धि पर परिवार सहित शहर के समाज जन एवं शहर वासीयो ने कुमारी रूकैय्या शाकिर को बधाई प्रेषित कर रहे हे 

अगर आप है बेरोजगार और आप नोकरी की तलाश कर रहे है तो जरा हो जाइये सावधान ..कही आप न हो जाये ठगी का शिकार

इंदौर (सिंघम न्यूज़ ) नौकरी दिलाने का विज्ञापन देकर युवक-युवतियों को अपना शिकार बनाने वाली एक युवती को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बेरोजगारों से रुपए ऐंठने वाली बी कॉम की छात्रा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।  यह युवती देवास और पीथमपुर की बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम बेरोजगार युवक युवतियों से प एक से 10 हजार रुपए तक लेती थी।  पुलिस ने कार्यवाही में  उसके पास से करीब 500 बेरोजगारों के दस्तावेज और एक भी कार बरामद की है।
एएसपी (क्राइम ब्रांच) अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि अनिता पिता बाबूसिंह भदौरिया निवासी पल्हर नगर (एरोड्रम) द्वारा शिकायत की गयी थी शिकायत पर रितु उर्फ लवली पिता महेश यादव निवासी वैभव नगर (कनाड़िया) को गिरफ्तार किया गया । अनिता ने बताया कि 2 फरवरी को उसने स्थानीय समाचार-पत्र में बंपर नौकरी का विज्ञापन देखा था। इसके लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था। कॉल करने पर महिला ने फोन उठाया और अगले दिन दस्तावेज सहित 7 हजार रुपए लेकर एलआईजी चौराहा स्थित ऑफिस पर बुलाया। कार्यालय के बजाय रितु अपनी कार में बैठी मिली। एक गली में ले जाकर उसने सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए और मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज उससे ले लिए और बाद में मिलने को कहा ।एएसपी ने बताया अनिता ने दोबारा रितू से संपर्क किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके बाद अनीता ने  वी केयर फॉर यू में इसकी  शिकायत की। नंबर की जांच में सारा सच सामने आया कि नंबर रितु के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस पते पर पहुंची तो वहां खाली प्लॉट मिला।  पुलिस द्वारा जब इस बारे में छानबीन  की तो पता चला वह कुछ दिन पहले यहां से घर खाली करके चली गई। पुलिस ने उसे सिम बेचने वाले शक्स को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया की  रितु सुंदरनगर में रहने लगी है।  पुलिस ने उसके घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।  रितु ने बताया कि वह बीकॉम की छात्रा है। इकबाल नामक युवक से शादी करने के बाद वह माता-पिता से अलग रह रही है । पति नयापुरा स्थित लोहे के कारखाने में कार्य  करता है। आमदनी कम होने की वजह से  दोनों ने युवक-युवतियों को ठगने का धंधा शुरू किया । समाचार पत्रों में विज्ञापन देने के बाद कई लोग संपर्क करते थे । विगत चार माह पहले मेरा अपने पति से विवाद हो गया और उसके बाद  अकेले ही ठगी करने लगी । रितु ने बताया की वह हर चार-चार महीने में मोबाइल नंबर और घर बदल लेती थी।जिसके कारण वह पकड़ी नहीं गई। एएसपी अमरसिंह (क्राइम ब्राँच ) ने बताया की पुलिस इस मामले में ईकबाल की तलाश कर रही है जल्द ही इक़बाल भी पकड़ा जायेगा 

Monday, February 26, 2018

दर्ज हो सकता है बोनी कपूर का बयान, श्रीदेवी का शव आज भी नहीं पहुंचेगा मुंबई!


नई दिल्ली/दुबई/मुंबई, बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी (Shridevi) का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकेगा, इसके आसार काफी कम है. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय दूतावास को सौंपा जा चुका है. दुबई पुलिस ने अब इस मामले को सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने नहीं आई है लेकिन गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया है.

पति बोनी कपूर से पूछताछ!

स्थानीय खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के मामले में पुलिस ने करीब 4 घंटे तक उनके पति बोनी कपूर से पूछताछ भी की थी. दुबई पुलिस के 4 अधिकारियों ने मौत के मामले में बोनी से कैमरों के बीच पूछताछ की है. बोनी के अलावा राशिद अस्पताल में श्रीदेवी को लाने वाले 3 अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है. आज फिर से बोनी कपूर का बयान लिया जा सकता है.

आज नहीं आ पाएगा पार्थिव शरीर!
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया कि पुलिस ने श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंप दी है. लेकिन अब भी 2-3 विभागों से दस्तावेजों को गुजरना है,  उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में किसी तरह की कोई देरी नहीं की जा रही है. दुबई में ऐसे मामलों में 2 से 3 दिन का वक्त भी लगता है. खबरों के मुताबिक पार्थिव शरीर के आज भारत पहुंचने की उम्मीद कम है, क्योंकि पार्थिव शरीर को फिलहाल लेप लगाने के लिए भेजा गया है और अब भी पूरी प्रक्रिया में 4-5 घंटों का वक्त और लग सकता है.

पुलिस अफसर मोहसिन अब्दुल कवि ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर (Shridevi dead body) से जुड़े सभी कागजात भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत ले जाया जाएगा. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर 'भाग्य बंगला' (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया है.

क्यों हो रही थी देरी?

दरअसल, श्रीदेवी का पोस्टमार्टम रविवार को ही हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई थी. इसी कारण श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी अभी तक नहीं बना था. अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पुलिस की कस्टडी में ही था. कानूनी प्रक्रिया में दो से तीन घंटे लगने के कारण लगातार देरी होती गई.

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के प्रवक्ता ने भी रविवार देर रात इस संबंध में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया है कि दिवंगत श्रीदेवी का शव सोमवार को भारत आ जाएगा. वहीं, दुबई के अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, 'पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.' सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद मुंबई लाकर उनका अंतिम संस्कार होगा.

कॉफी विथ सीएम का बिगड़ा टेस्ट, शिवराज के लिए BJP ने चुना विवादित कॉलेज


भोपाल I मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे विवादित और फर्जीवाड़े के आरोपों से घिरे मानसरोवर डेंटल कॉलेज में 'सीएम विद कॉफी' का कार्यक्रम किया जा रहा है. ये कॉलेज बीडीएस फर्जीवाड़े के कारण चर्चा में आया था.

दरअसल, एमपी एसटीएफ ने 2013 में इस कॉलेज पर शिकंजा कसा था. एसटीएफ ने बीडीएस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी सचिन जैन, पूर्व प्रिंसिपल विनय कुमार और अकाउंटेंट बसंत वर्मा को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि कॉलेज के जिम्मेदारों ने आंसरशीट में अंकों में हेराफेरी कर परीक्षार्थियों को पास कराया था.

बताया जा रहा है कि बीयू से 700 कॉपियां मूल्यांकनकर्ता प्रोफेसरों के नाम इश्यू कराईं थीं. इश्यू की गई 700 कॉपियां मूल्यांकनकर्ताओं के पास नहीं पहुंचीं और फर्जी तरीके से जांचने के बाद सभी कॉपियां को सीधे बीयू में जमा करा दिया गया. आंसरशीट में की गई हेराफेरी की वजह से एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज की थी. इस विवादित डेंटल कॉलेज में 'कॉफी विद सीएम' का कार्यक्रम होना है.

युवा मोर्चा के कार्यक्रम 'सीएम विद कॉफी' के आयोजन स्थल को लेकर उठे सवालों पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी हमेशा से भ्रष्टाचारियों का साथ देती आई है. यही वजह है कि उसकी ओर से ऐसे आयोजन स्थल को चुना गया है जो बीडीएस घोटाले से जुड़ा हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि विपक्ष को कार्यक्रम स्थल के बजाए उसके पीछे के मकसद को देखना चाहिए.

Sunday, February 25, 2018

राज्यसभा चुनाव: BJP को मिलेगा ‘बहुमत’, साथियों की भी बढ़ेगी ताकत


भाजपा ने उम्मीद व्यक्त की है कि उसे अगले महीने 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों के लिये होने वाले चुनाव के बाद उपरी सदन में ‘कामकाजी बहुमत’ प्राप्त हो जायेगा. भाजपा को उत्तर प्रदेश में बहुत फायदा मिलने की उम्मीद है. वहां पार्टी को विधानसभा में जबर्दस्त बहुमत प्राप्त है. पार्टी को वहां 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. अभी वहां से केवल एक सीट भाजपा के पास है.

पार्टी नेताओं ने कहा कि राजस्थान से उसे तीन सीटें मिलेंगी. वहां से पार्टी के पास अभी एक सीट है. महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना को छह सीटों पर होने वाले चुनाव में से चार सीटें मिलने की उम्मीद है.

बिहार में राजग की संख्या में कमी आ सकती है. राज्य में छह सीटों पर होने वाले चुनाव में वह तीन सीट जीतने के प्रति ही आश्वस्त है. गुजरात में भी पार्टी दो सीट से अधिक पर जीत दर्ज करती नहीं दिख रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर चुनाव के बाद राजग सदस्यों के साथ अन्नाद्रमुक, टीआरएस, बीजद, वाईएसआर जैसे मित्रवत दलों की संख्या को जोड़ दिया जाए तब उसे 245 सदस्यीय सदन में बहुमत प्राप्त हो जायेगा.

भाजपा ने अभी राज्यसभा के लिये अपने उम्मीदवारों के बारे में निर्णय नहीं किया है, हालांकि सूत्रों ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों को उच्च सदन में प्रवेश दिया जा सकता है. पार्टी कुछ प्रवक्ताओं के नाम पर भी विचार कर सकती है.
इस संबंध में पार्टी महासचिव अनिल जैन, अरूण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, पी. मुरलीधर राव, राम माधव को प्रमुख दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, '48 साल बेहतर या हमारे 48 महीने'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48 साल तक कांग्रेस के ‘एक परिवार’ के वंशवादी शासन पर रविवार को हमला बोला और कहा कि इसकी तुलना चार वर्षों में ‘‘विकास की ओर अग्रसर’’ एनडीए सरकार की उपलब्धियों से की जानी चाहिए

उन्होंने एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों का परोक्ष तौर पर उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘एक परिवार ने 48 साल तक देश पर शासन किया. करीब 17 वर्षों तक हमारे प्रथम प्रधानमंत्री ने शासन किया और उसके बाद उनकी बेटी ने 14 वर्षों तक शासन की बागडोर संभाली और उसके बाद पांच वर्षों तक उनके बेटे सत्ता में रहे.’

दरअसल, मोदी का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन्हें कांग्रेस की आलोचना करने की जगह एनडीए सरकार की उपलब्धियां बताने की चुनौती देने के कुछ सप्ताह बाद आया है.

मोदी ने पुडुचेरी में अपने भाषण में कहा, ‘‘2004 से 2014 के बीच इसी परिवार ने रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई.’’ उन्होंने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के संदर्भ में यह बात कही.



मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर दो सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकल पड़े हैं.

इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपनी साइकिल यात्रा को किसान अधिकार यात्रा का नाम दिया है और वे सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में सीधे साइकिल से ही पहुंचेंगे.

पटवारी की ये यात्रा रविवार सुबह इंदौर से शुरू हुई देवास, सोनकच्छ, आष्टा होते हुए सीहोर पहुंचेगी. सीहोर मे रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह उनकी यात्रा भोपाल के लिए रवाना होगी. यात्रा का समापन विधानसभा में होगा. यह यात्रा करीब 200 किलोमीटर की होगी.

जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा वे विधानसभा में भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि 90 लाख किसानों पर करीब 60 हज़ार करोड़ का कर्ज़ है. अगर यूपी और महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार कर्ज़ माफ कर सकती हैं तो एमपी को कर्ज़माफी करने में हर्ज क्या है

बड़े घराने की इंजीनियर बेटी ने चुना वैराग्य, बनेंगी जैन साध्वी




मध्य प्रदेश में सीहोर में इंजीनियर भावना धाड़ीवाल सांसारिक सुख को त्याग कर वैराग्य की राह पर चलकर श्वेताम्बर जैन समाज की साध्वी बनने जा रही हैं.

जिले के आष्टा के धाड़ीवाल परिवार की बीई कंप्यूटर साइंस पास भावना धाड़ीवाल का दीक्षा से पूर्व बर्षीदान का बरघोड़ा धूमधाम से निकला. रथ में सवार भावना धाड़ीवाल पूरे मनोयोग से सांसारिक सामग्री श्रावक-श्राविकाओं पर लुटाती जा रहीं थी.

फिलहाल 31 वर्ष की भावना का साध्वी बनने की दीक्षा आगामी 14 मार्च को आष्टा के मानस भवन में आयोजित होगी. यह दीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी और 14 मार्च को समाप्त होगी.

भावना धाड़ीवाल ने उज्जैन से वर्ष 2010 में बीई कंप्यूटर साइंस पास करने के बाद तीन साल निजी इंजीनियरिंग कालेज में लेक्चरर रहीं. पढ़ाई के दौरान जब आष्टा में अपने घर आती थी तो वह नियमित श्वेताम्बर जैन समाज के मंदिर जाती थीं. इस दौरान वे मंदिर में आई साध्वी पदमलता श्रीजी के सम्पर्क में आईं. एक दिन भावना ने साध्वी से पूछा कि क्या मैं आपकी तरह नही बन सकती हूं. उत्तर मिला कि इसके लिए कठिन नियम का पालन जरुरी है और यही मोक्ष मार्ग पर चलने का संकल्प है.
बस इसी सूत्र को भावना ने जीवन पथ का अंतिम ध्येह बनाकर परिजनों से साध्वी बनने की इच्छा जाहिर की. बस पहले तो परिवार अवाक रह गया मगर वक्त के साथ धीरे धीरे परिजन सहमत हो गए. और अब धाड़ीवाल परिवार की इंजीनियर बेटी घर-परिवार रिश्ता-नाते धन दौलत, सुख-दुःख, और सांसारिक सुविधाओं का आजन्म परित्याग कर दीक्षा ग्रहण करेगी.

चुनाव से पहले शिवराज सरकार का आखिरी बजट सत्र कल से, हंगामे के आसार


मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का बजट सत्र कल से शुरू होगा. बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार है. एक तरफ कांग्रेस जहां किसानों के मुद्दों सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेगी वहीं सरकार चुनावों को ध्यान में रखकर बजट पेश करेगी.

विधानसभा के बजट सत्र का आगाज सोमवार 26 फरवरी से होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट का आगाज होगा.

28 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल अठारह बैठकें होंगी. बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय को अभी तक पांच हजार से ज्यादा सवाल, 115 ध्यान आकर्षण, तीन स्थगन प्रस्ताव, 47 अशासकीय संकल्प, 16 शून्यकाल की सूचनाएं मिली है. विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री जयंत मलैया 28 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे. इससे पहले बजट के संचालन को लेकर 26 फरवरी का शाम को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होगी.

इस बजट सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. इसी क्रम में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर दो सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. वे सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में सीधे साइकिल से ही पहुंचेंगे.

पीएनबी स्कैम: नीरव-चौकसी पर कसता ईडी का शिकंजा, दूसरे देशों से भी जानकारी मांगने की तैयारी


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी की विदेशी संपत्तियों व कारोबार के बारे में दर्जन से भी अधिक देशों से जानकारी मांगेगा. इस बारे में जल्द ही अनुरोध पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी इस बारे में मुंबई में सक्षम अदालत से संपर्क कर इस संबंध में अनुरोध पत्र (एलआर) जारी करने का आग्रह करेगी. ये अनुरोध पत्र उन 15-17 देशों को भेजे जाने है जहां उसे नीरव मोदी, उसके मामा चौकसी व उनसे जुड़े अन्य लोगों के स्वामित्व वाली फर्मों के हीरा व स्वर्ण आभूषण कारोबार होने के संके​त मिले हैं.

उक्त देशों में बेल्जियम, हांगकांग, स्विटजरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, सिंगापुर व दक्षिण अफ्रीका शामिल है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी से एजेंसी स्तर पर सूचनाएं प्रदान करने के कुछ आग्रह भी विभिन्न देशों को भेजे जाएंगे.

इस तरह के अनुरोध पत्र भेजने का उद्देश्य नीरव मोदी और चौकसी की विदेशी वित्तीय आस्तियों का ब्यौरा हासिल करना है.

इस बीच नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी और चौकसी को ईडी ने कल उसके मुंबई ऑफिस में हाजिर होने का सम्मन जारी किया है. सूत्रों ने अनुसार अगर इस सम्मन की तामील नहीं होती है तो ईडी पीएमएलए की अदालत में अर्जी देकर गैर जमानती वारंट जारी करने का आग्रह कर सकता है.

गौरतलब है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी 11,356 करोड़ के पीएनबी बैंक फ्रॉड में आरोपी हैं. इन लोगों पर पीएनबी के अफसरों से मिलीभगत कर फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (LoUs) के जरिये विदेशी खाते में कई हजार करोड़ की रकम ट्रांसफर करने का आरोप है.

अलविदा श्रीदेवी: जीवन की उजास में वह चांदनी अकेली थी..!


चांदनी अपने ही अंतस में सिमटने के लिए होती है. जीवन का हर लम्हा समय के विराट उत्सव का टुकड़ा होता है. 'श्री' अनंत की कीर्ति है, विस्तार है. यश के स्थायीत्व की दीर्घ पताका. फिर चाहे वह अम्मा यंगर अय्यप्पन में लगी हो या किसी देवी में.

अभिनेत्री श्रीदेवी ऊर्फ अम्मा यंगर अय्यप्पन के निधन की सूचना पीढ़ियों के लिए व्यक्तिगत क्षति की तरह है. मीडिया और सोशल मीडिया में ये पीढ़ियां जुदाई का एक ऐसा शोक गीत रचते दिख रही हैं, जिसका राग दशकों तक फैला हुआ है. अनंत गूंज जो सुदूर एकांत के कोनों में भी गूंजती रहेगी.

श्रीदेवी का जाना एक मोहक और सुंदर स्मृतियों का मिट जाना है.

श्रीदेवी घटनाओं के बीच स्थिर पथ पर चलते रहना का जीवन रहीं. कैमरे की चुलबुलाहट मन के किसी कोने का प्रतिबिंब रही. जीवन में जिसे आकार दिया वह वैसी आकृति थी नहीं जो कल्पना में थीं. सबकुछ वैसा रहा जो अप्रत्याशित था. उम्मीद को मुरझाने वाला.
फिल्मी दुनिया को करीब से जानने वाले बताते हैं कि जीवन का एक सन्नाटा श्रीदेवी के चेहरे पर ऐसी छाया की तरह तैरता रहा जो कैमरे में दिखाई देने वाली रौशनी से कोसों दूर थी.

मेरे मित्र ने एक बार कहा था कि वे मुंबई के एक होटल में अकेली लंच करती दिखाईं दीं थीं. उतनी ही अकेली जितना कि अकेलापन मुझे इस सूचना ने दिया. कारण कई होंगे, लेकिन उसकी निपटता मुझे लंबे समय तक सालती रही. अनूभूति के स्तर पर और जीवन के स्तर पर भी.

कैमेरे पर फिल्म ENगLISH VINGLIश और मॉम के भीतर की श्रीदेवी उस स्त्री की तरह दिखाई दी, जिसकी यात्रा रौशनी से चलकर अंधेरे में पहुंची, थमी, रुकी और फिर एक दिन जब चली तो वह स्त्री वह नहीं थी, जिसके पदचिह्न कभी स्मृतियों में अंकित होने वाले थे.

कैमरा जीवन की भव्यता और उत्सव का प्रतिबंब तलाशता है, और आंखें उस सूनेपन का झेरॉक्स होती हैं जिसे कम ही लोग पहचानते हैं. चांदनी मैंने कैमरे पर तुम्हें नहीं तुम्हारे उस अकेलेपन को देखा जो जीवन की उजास में अकेली थी..!



श्रीदेवी तुम स्मृतियों के बीच एक विराट स्मृति हो. गांव, कस्बे, शहर और महानगरों में धड़कती. एक उत्सव गीत और जीवन की सांझ का गान, जिसे ब्लैक एंड व्हाइट टीवी से रंगीन हो चुके दौर में हमेशा गुनगुनाया जाएगा.

एक लम्हा जो इस विराट समय का सबसे चमकता हुआ टुकड़ा होगा.

वो लम्हें, ये पल हम बरसों याद रखेंगे
ये मौसम चले गए तो हम फरियाद करेंगे

इन सपनों की तस्वीरों से, इन यादों की जंजीरों से
अपने दिल से कैसे आजाद करेंगे

ये मौसम चले गए तो हम फरियाद करेंगे
ये लम्हें तो हैं बहुत हंसी, इन लम्हों पर कुछ लिखा नहीं

ये आबाद करेंगे या बर्बाद करेंगे
ये मौसम चले गए तो हम फरियाद करेंगे

मेरी प्रिय अभिनेत्री इस जुदाई के लिए क्या कहूं कि तुम मेरा एक आभासीय प्रेम रहीं, जो आज जीवन के यथार्थ में प्रवेश कर गया. हमेशा-हमेशा के लिए, कभी नहीं लौटने के लिए.

बहुत कुछ है तुम्हारे बारे में, तुम्हारी फिल्मों के बारे में, जीवन सफर के बारे में. घटनाएं, किरदार और वह सबकुछ जो कभी कोई नहीं जान पाया और तुम्हारे अकेलेपन के साथ ही चला गया.

फिलहाल इतना ही कि श्रीदेवी तुम एक स्मृति बेल हो जो इस देश के हर व्यक्ति में ता उम्र हरी-भरी रहेगी.

अलविदा..!

सीएम शिवराज ने श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, कहा- कला जगत के लिए बड़ी क्षति


मध्य प्रदेश I मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी. शिवराज ने कहा कि एक बड़ी औऱ उम्दा अदाकारा हमारे बीच नहीं रही.

सीएम ने कहा कि अदाकारा का यूं दुनिया से चले जाना कला जगत के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि कम उम्र में दुनिया छोड़कर चले जाना दुखद है.

शिवराज ने कहा कि अपने अभिनय से उन्होंने पूरे देश को प्रभावित किया. वो बहुत कम उम्र में इस दुनिया से विदा हो गईं. मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.


 
Saddened by the untimely demise of actress . Through versatile performances in her entire career she touched the hearts of millions of people. My deepest condolences to the family and fans.


स्वच्छता में छिपा है सुखमय जीवन का सार : शिवराज




मध्य प्रदेश I मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जीवन वही है, जो दूसरों के लिए जिया जाए. ऐसे प्रमाणिक जीवन का सबसे अच्छा मापदण्ड स्वच्छता है, और स्वच्छता में ही ईश्वर, स्वास्थ्य, सुंदरता, आनंद और प्रसन्नता है.

मुख्यमंत्री ने यहां रविवार को पॉलिटेक्निक चौराहे पर नगर निगम द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में नागरिकों से आह्वान किया कि भोपाल सहित पूरे प्रदेश को स्वच्छता सर्वेक्षण में 'नम्बर वन' बनाने के लिए सबका योगदान भी 'नम्बर वन' का होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान भी किया.

चौहान ने आगे कहा, "प्रदेश में स्वच्छता की प्रतियोगिता का वातावरण निर्मित हुआ है. प्रदेश के महानगरों और नगरों में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है. अच्छे कार्य के लिए प्रतियोगिता सार्थक और सुखद है. आस-पास का परिवेश, वातावरण, संस्थान स्वच्छ हो. यह अकेले नगर निगम और सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. यह हम सबका परम कर्तव्य है. नागरिकों के सहकार से ही स्वच्छता सुनिश्चित होगी."

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से देश में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई है. पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में चयनित 100 शहरों में मध्यप्रदेश के 22 शहर शामिल थे. पहला स्थान इंदौर का और दूसरा भोपाल का था. स्वच्छता अभियान से नया वातावरण निर्मित हुआ है. लोग इधर-उधर कूड़ा फेंकने में संकोच करने लगे हैं. कहीं भी कूड़ा फेंकने के बजाय उसे रखकर बाद में सही स्थान पर फेंकते हैं. जिम्मेदारी का यह भाव अत्यंत सुखद है."

Wednesday, February 21, 2018

पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार 400 करोड़ के घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने कचहरी तिराहे पर धरना दिया।



बांदा में कार्यक्रम
 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने की।

 धरने मे केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह घोटाला आरोपी नीरव मोदी की मदद कर रही है। देश की जनता को मूल मुद्दे से भटकाने के लिए बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई का दिखावा कर रही है। जिला महामंत्री राममिलन पटेल ने कहा कि भाजपा की देन है कि पूर्व घोटालेबाज विजय माल्या आज विदेश में है। भाजपा ने विजय माल्या की तरह नीरव मोदी को भी विदेश भागने में मदद की है। जबकि यह गंभीर आर्थिक अपराध है। नगर अध्यक्ष राज बहादुर ने कहा कि वह घोटालेबाजों का पर्दाफाश जनता की अदालत में करेंगे। इस मौके पर भगवानदीन गर्ग, मो. उमर दुर्रानी,गजेंद्र ¨सिह, इदरीश, बीलाल, रामपाल अवस्थी, डा.संजय द्विवेदी, शिवमंगल, माता प्रसाद, आशुतोष द्विवेदी, राजू पटेल, सूरज बाजपेई, बनवारी लाल, शब्वीर खां, इस्लाम, राम औतार, भोला प्रसाद, महादेव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा- चित्रकूट)*

10 हजार रुपये का इनामी पुलिस ने के हत्थे


 अभियुक्त एक वर्ष से वांछित चल रहा है।

एसपी बांदा के कुशल नेतृत्व मे आज गिरवा थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव व का.अभिषेक पांडे थाना गिरवाँ  जनपद बाँदा ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी संजय तिवारी S/O सुशील तिवारी R/O जरर थाना गिरवाँ जनपद बांँदा  को समय करीब 8:10 AM पर चांँद मारी वट वहद ग्राम जरर से गिरफ्तार किया । अभियुक्त एक वर्ष से वांछित चल रहा है।
*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा- चित्रकूट)*

Tuesday, February 20, 2018

सराफा कारोबारी ने दुनिया को कहा अलविदा




पुलिस को मिला सुसाइड नोट

घटना से मृतक के परिजन बेहाल हैं।

एमपी के ग्राम नौगांव निवासी मुकेश कुमार सोनी (40) पुत्र श्याम सुंदर जनपद बांदा के  कालवनगंज छोटी बाजार मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर जेवर बनाने व बेचने का कारोबार करता था आज दोपहर रस्सी से फांसी लगा ली। उसका शव पंखे पर फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी  पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कालवनगंज चौकी इंचार्ज मोहनलाल ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा- चित्रकूट)*

समस्याओं को लेकर महिलाएं उग्र




राशनकार्ड की मांग को लेकर जनपद बांदा के परशुराम तालाब वार्ड नंबर-3 की 1 दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिलाधिकारी व तहसील दिवस पहुंच पहुंचकर प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र सौपा

प्रार्थनापत्र के माध्यम से अवगत कराया कि पूर्व में उनके राशनकार्ड बने थे और राशन भी मिल रहा था लेकिन उन्हें निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में कई बार मांग उठाते हुए अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आवास व राशन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन भी किया था। अभी तक न तो कार्ड जारी हुए और न ही राशन मिल रहा।
*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा- चित्रकूट)*

विकास कार्यों का डिप्टी डायरेक्टर ने किया निरीक्षण



चित्रकूट पहाड़ी विकासखंड क्षेत्र में मंडलायुक्त बांदा के निर्देश  आदेश के क्रम में डिप्टी डायरेक्टर अर्थ एवं संख्या  एस एन त्रिपाठी ने पहाड़ी क्षेत्र के गांव में विकास कार्यों को मौके पर जाकर निरीक्षण किया सर्वप्रथम विकासखंड पहाड़ी में पहुंचकर निरीक्षण किया तो एडीओ आईएसबी रामशंकर साहू नाराज नदारद मिले अ वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बारे में मौके पर मौजूद समाज कल्याण अधिकारी बदलूराम से जानकारी की तथा कहा कि गरीब पात्र लाभार्थियों का आवेदन ऑफलाइन जल्द कराया जाए तथा कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गांव गांव प्रचार प्रसार किए जाएं जिससे गरीब कन्याओं को योजना का लाभ मिल सके वहीं अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को जल्द ही मंडलायुक्त को रिपोर्ट देकर कार्यवाही की बात कही इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय में पहुंच आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के बारे में जानकारी की तथा पूर्ण रुप से तैयार आंगनबाड़ी केंद्रों को हैंडवर किए जाने के निर्देश दिए तथा क्षेत्र पंचायत के कार्यों का निरीक्षण किया तथा ठीक पाया गया वही पहाड़ी बुजुर्ग के मजरा महाराजपुर में नव  निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया  लाइट फिटिंग के निर्देश संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को दिए किचन भवन आदि गुणवत्तापूर्ण पाया गया नव निर्माणाधीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें स्वच्छ साफ सुंदर गुणवत्तापूर्ण पाया गया मौजूद छात्र छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता की भी पक्की कीर्ति की सिंह कक्षा 7 अमृतलाल कक्षा 8 के प्रश्न उत्तर किए बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया वही कहा कि शिक्षा के प्रति शासन संकल्पबद्ध है आप मन लगाकर पढ़ें किसी प्रकार की कोई कमी शिक्षा के प्रति नहीं आनी पाएगी वही ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन सीसी रोड का भी निरीक्षण किया गुणवत्तापूर्ण स्टीमेट मानक के अनुसार पाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का मौके पर जाकर सत्यापन किया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी जयकरण सिंह ने बताया कि 2016 17 2017 18 में 63 आवास में 40 में छत पड़ गई है  अवशेष आवासों को जल्द पूर्ण कराया जा रहा है वही चुलकाना पुत्र छेदी लाल का आवाज मानक के अनुसार मिलन वही कहा कि शासन के मंशानुरूप निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए दोषी होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह प्रधानाध्यापक राजेश सिंह पंचायत मित्र अरुण कुमार आदि मौजूद रहे !
*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता (बांदा- चित्रकूट)*

कई जानवरो की एक साथ मौत





इन्दरगढ़ से दर्शन राजपूत के साथ अमित कुमार


जहाँ एक ओर योगी सरकार गायों को राष्ट्रीय पशु के रूप में घोषित कर रही है वही आवारा पशुओं ने आम आदमी का जीना हराम कर दिया है रात दिन एक करके खेतो मे खड़ी फसल को जैसे तैसे ही वचा कर परिवार का पालन पोषड़ कर रहा है वही आवारा पशु अत्यधिक परेशान किये है वही एक साथ लगभग आधा दर्जन जानलरो के मरने से जहाँ हडकम्प मचा है वही ग्रामीणो की समझ नही आर हा है कि एक साथ इतने जानवर मरे तो कैसे मरे घटना आज सुबह तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा मन्दिर के पास वाग के वीच जब ग्रामीणों ने इतने जानवरो को मरा देखा तो हड़कम्प मच गया घटना स्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

खोया ने लगाई छलांग रेट हाई फाई


इंदरगढ़ से साथ दर्शन राजपूत के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट

इन्दरगढ़ तिर्वा

अभी होली के आने मे एक सप्ताह से ज्यादा समय है लेकिन इससे पहले खोया वाजार ने रफ्तार पकड़ना सुरू किया आज पटेल नगर तिराहे पर खोवा के भाव में जबरदस्त उछाल देखा गया जहाँ 160 रू से 200र तक विका लेकिन वही आम आदमी को मिलावटी खोया के कारण मुँह मोड़ता नजर आया मन्डी मे खोया अधिक लेकिन खरादार कम दिखे ऐसे में त्योहार के मद्देनजर प्रशासन कुछ सकती करता है तो मिलावटी खोया पर लगाया जा सकता है अंकुश

Monday, February 19, 2018

ड्रेस नाप के बहाने छात्रा से छेड़छाड़


कन्नौज से आलोक  प्रजापति
जनपद कन्नौज में

आज दिनांक 19.02.18 को पुलिस को सूचना मिली कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बक्सपुरवा का हेड मास्टर नाप लेने के बहाने छात्राओ से अश्लील हरकत करता है इस संबंध मे तुरंत कोतवाली थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी नगर मय टीम के विधालय पहुचे वहाँ जाच पड़ताल की तथा घटना की सत्यता पाए जाने पर  वादिनी बबली कि तहरीर के आधार पर अभियुक्त मास्टर मोहम्मद इस्माइल पुत्र स्व0 मो0इब्राहिम नि0 बक्सपुरवा थाना कोतवाली कन्नौज के विरूद्ध अ0स0 105/18 धारा 354(ख),7/8 पोक्सो एक्ट व 3(1)w(1) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के अंतर्गत थाना कोतवाली कन्नौज पर अभियोग पंजीकरत किया गया।तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

ट्रक की टक्कर से दो की मौत



कन्नौज से दर्शन राजपूत के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट

जनपद कन्नौज के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में
आज दोपहर पट्टी गाँव निवासी गिरजाशंकर अपनी पडोसी केशवती पत्नी रामदुलारे को वाइक से लेकर कनौली गाँव में एक डाक्टर के यहाँ दवा दिलाने गया था तभी दवा लेकर वापस आते समय अभी कनौली से सौ मीटर दूरी ही तय कर पाये थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि केशवती की मौके पर मौत हो गई जब कि गिरजा शंकर ने मेडिकल काले मे दम तोड़ दिया उधर टक्कर लगने से वाइक धू धू कर जल कर खाक हो गई वही नौसारा गाँव के पास ट्रक पकड़ कर ग्रामीणों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी सूचना पर पहुँचे इन्दरगढ़ यसो शैलेन्द्र सिहं ने ट्रक चालक को मेडिकल कालेज भेज ट्रक को थाने में खडा़ किया वही दो
मौतो पर गाँव परिवार मे कोहराम मचा जिधर देखो उधर आँशुओ के सिवा कुछ नजर नही आरहा था बाद मे तिर्वा कोतवाल ने मौके पहँच कर सव को समझा वुझाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Sunday, February 18, 2018

कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियो के साथ की बैठक



दर्शन राजपूत की खबर

कन्नौज पुलिस-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे आज दिनांक 18.02.18 को पुलिस लाइन मे जनपद के व्यापारी वर्ग के साथ मीटिंग की गई इस मीटिंग मे व्यापारी वर्ग द्वारा गुरसहायगज व छिबरमाऊ मे आये दिन जाम की स्थति  व सड़को पर अतिक्रमण के संबंध मे चर्चा की जिसके संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग मे उपस्थित नगर पालिका के चेयरमैन व संबंधित थानप्रभारियो को इस संबंध मे आपस मे विचार विमर्श व सड़क पर लगने वाली दुकानो के  दुकानदारों,ठिलिया वालो व टेम्पो वाले व ई रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि स्कूल संचालकों से भी बात कर ले वो भी इस संबंध अपने स्कूलो की समय सारिणी थोड़ा आगे पीछे करने को कहा जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके।साथ ही यह भी निर्देश दिए कि स्कूल खुलने व बंद होने के समय ट्रैफिक पुलिस अवश्य ऐसे चौराहों व तिराहो पर मौजूद रहे जहाँ बहुत ट्रैफिक रहता हो और नो एंट्री का पालन अवश्य करवाये ।साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगो से भी गुजारिश की गई कि वो आपस मे मिलकर अपनी दुकानों के आगे या मुख्य मुख्य चैराहो,तिराहो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवा ले जिससे संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नज़र रखी जा सके।मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारी वर्ग को सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।साथ ही कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्रों मे पैदल गश्त कर रहे है जिससे आम जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करे।मीटिंग मे ए0डी0एम महोदय,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,सभी क्षेत्राधिकारी व सभी थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।

उपचुनाव के लिए ब्लाक प्रमुख की पत्नी ने मांगे बोट



दर्शन राजपूत की खबर

कन्नौज के
हसेरन व्लाक की पूराराय के वार्ड नम्वर 3के लिए उम्मीदवारों ने जनसम्पर्क तेज करते हुए वोट माँने सुरू किए अपने प्रत्यासी के लिए दर्जनो महिलाओं को लेकर व्लाख प्रमुख की पत्नी रजनी वेरिया ने आज गुँदारा पूराराय अनन्तपुर भवानीपुर लखौंड़ा आदि गावों मे पैदल यात्रा करके दर्जनो महिलाओं संग प्रेमनरायन वर्मा के लिए वोटरो के सामने हाथ जोड़कर वोट माँगे वही हर वार प्त्यासियो द्वारा धोखा खाया वोटर चुप्पी साधे हुए हैं मैदान में दो प्रत्याशी जंग लड़ रहे देखे वोटर किस पर विश्वास जताता है और किसे मात देता है ये आने वाली 22तारीख को वोटिंग से भाग्य के रूप में वकसे मे वन्द कर 24तारीख को जादुई किस्मत का पिटारा खुले तो कही खुशी कही गम लेकर आयेगा लेकिन गम मत करना यारो होली धूम धाम से खेलना चुनाव फिर आयेगा

Saturday, February 17, 2018

व्यापारियो के साथ अन्याय बर्दास्त नही व्यापार मण्डल




कन्नौज से आलोक प्रजापति के साथ दर्शन राजपूत की खबर


आज दिनांक17/2/18 को ग्रीन क्रॉस के व्यापारी ने इमरान खान को व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री विनय श्रीवास्तव ने सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद में व्यापारियों द्वारा किये गए उत्कष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा
व्यापार मंडल के जिला महा सचिव आफताब हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा मुहैया कराई जाए
वहीं व्यापार मण्डल के ज़िला सचिव इशरत खान ने कहा कि व्यापारियों का जीएस टी के नाम पे उत्पीड़न किया जा रहा  है,
भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष जावेद हुसैन ने कहा कि व्यापारियों किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है, आलू का कोल्ड भाड़ा सुनिश्चित किया जाय।
इस मौके पर चंदन गुप्ता, अकरम वारसी, मेराज़ सिद्दीकी अकील अवधेश आदि लोग उपस्थिति थे

पुलिस टीम ने की छापेमारी से गिहार बस्ती में भगदड


प्रिन्स श्रीवास्तव
कन्नौज।पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर के द्वारा जनपद में आगामी होली त्यौहार को देखते हुये अवैध रूप से बनने वाली शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गयाए जिसमें कन्नौज जनपद के सभी थानों व चैकी इन्चार्जो को आदेशित किया गयाए जिससे तहत गुरसहायगंज व सौरिख की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाते हुये काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गयाए और 4 अभियुक्तों को मौके पर पकड कर थाने लाया गयाए और उनके पास शराब बनाने के उपकरण व बनी हुई कच्ची शराब बरामद की कईए इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम व प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर सिंह सहित मौजूद रहे।

हाईस्कूल की परीक्षा में चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा आरोपी पकड़ा गया


कन्नौज से आलोक प्रजापति के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
कन्नौज संवाददाता। हाईस्कूल की परीक्षा में शनिवार को सचल दल ने छापामार कार्रवाई के दौरान एक मुन्नाभाई को पकड़ लिया। ये अपने चचेरे भाई की जगह सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने पहुंचा था। केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
विवरण के अनुसार जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज है। यहां शनिवार को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। केंद्र पर गगन सिंह के स्थान पर उसका चचेरा भाई अमरेश कुमार पुत्र बलराम सिंह परीक्षा देने पहुंच गया। केंद्र व्यवस्थापक के सचल दल ने जब छापा मारा तो उन्हें इस छात्र पर शक हुआ क्योंकि प्रवेश पत्र में लगी फोटो से मिलान न होने पर उन्होंने पड़ताल की तो पोल खुल गई। केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है। पहले भी सामने आ चुके हैं मामले बोर्ड परीक्षा में छात्र की जगह किसी दूसरे के द्वारा परीक्षा देने का खेल पुराना है। हालांकि अभी तक इस परीक्षा में इस तरह का जिले में पहला मामला खुलकर सामने आया है।

धरने पर बैठे डीआरडीए कर्मी


कन्नौज से आलोक प्रजापति के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
कन्नौज। बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला ग्राम विकास अभिकरण कर्मी आखिर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। कार्यालय में तालाबंदी कर विकास भवन परिसर में धरना देकर खूब नारेबाजी की। इससे विकास संबंधी समस्त कामकाज ठप रहे। ज्ञातव्य हो कि गत कुछ दिनों से जिला ग्राम विकास अभिकरण इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारी लामबंद हो कार्यबहिष्कार पर हैं। वहीं आज धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष व सहायक अभियंता हाकिम सिह ने बताया कि पिछले छह महीने से अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है इससे अब गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की फीस, घर का राशन समेत अन्य बजट भी बिगड़ चुका है। इस कारण धीरे-धीरे  हम सभी कर्ज में डूबते जा रहे हैं। अब वेतन न मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण सांसद व विधायक निधि, ग्रामीण विकास, आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना समेत अन्य कामकाज ठप रहेंगे।अफसर छह महीने से बजट न होने का हवाला दे रहे हैं। परियोजना निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर से उन्हें भी वेतन नहीं मिला है। उच्च अधिकारी से वार्ता चल रही है। 15 दिन में समस्या का निस्तारण हो जाएगा। इस मौके पर संख्या सहायक निर्मल कटियार, अवर अभियंता राकेश सिंह, लेखाकार इजहार अहमद, किशन देव शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।

Wednesday, February 14, 2018

वेलेंटाइन्डे का किया विरोध। क्रान्तिकारीयो की शहादत को नही होने देंगे समाप्त। वेद नागर *7

*

आज गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अघ्यक्ष व प्रदेश मन्त्री वेद नागर के नेत्तव मे माँल व नोएडा के पार्कों मे वेलेंटाइन्डे का विरोध किया।* ग्रेटर नोएडा के पार्कों मे लडकी व लड़को से पुछने पर लोगों ने वेलेंटाइनडे मनाने से मना किया *वेद नागर ने सभी लोगों को आज के दिन का महत्व बताया वेद नागर ने दर्जनों लोगों के साथ ग़ाज़ियाबाद के मुखर्जी पार्क व नोएडा,ग्रेटर नोएडा के कई पार्क समेत मिहिरभोज पार्क का दोरा किया  ओर सभी लोगों को आज के दिन अपने शहीद भगत सिंह राजगुरु शुखदेव को लाहोर मे फाँसी की सज़ा सुनाई गयी थी सभी क्रान्तिकारियो के बारे मे बताया* वेलनटानडे का भारतीय संस्कृति मे कोई महत्व नही है इस लिये हम इसे बर्दाश्त नही कर सकते। वेद नागर ने कहा वेलनटाइडे मनाने वाले लोग राष्ट्रीयवादी नही हो सकते इन लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा काम होना चाहिये। *ग्रेटर नोएडा के एक पार्क मे विदेशी नेपाली जोड़ा वेलेंटाइनडे मनाते हूये मिला। वेद नागर ने विदेशी जोड़े को आज के दिन क्रान्तिकारी सरदार भगत सिंह राज गूरु सुखदेव के बारे मे अवगत कराया। विदेशी लड़के ने तुरत गुलाब का फ़ुल तोड़ा ओर कहा हम जीवन मे कभी वेलेंटाइनडे नही मनायेंगे। वेलनटाइडे से पहले देश के क्रान्तिकारी है उनका सम्मान। हर राष्ट्रीय मे पहले होना चाहिये।* वेद नागर ने सभी पार्कों मे मिले जोड़ो से निवेदन किया की *भारतीय संस्कृति को ख़त्म करने का अघिकार किसी को नही है इस लिये कोई ऐसा उत्सव ना मनाये जिस से भारतीय लोगों को ठेस पहूचे इसे हम किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे*।
वेद नागर (अच्छेजा)
राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल।
प्रदेश मन्त्री विश्व हिन्दू महासंघ।
प्रभारी दादरी विधान सभा 62
9999969132

Monday, February 12, 2018

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का काम रोकने को असफल

दबंगों के आगे पुलिस और प्रशासन नतमस्तक।





हैदरगढ़ बाराबंकी।

अतिक्रमण रोकने के एक मामले में दबंगों ने पुलिस के द्वारा काम रोकने के बाद भी बार बार फिर से काम शुरू करने का मामला प्रकाश में आया है इसमें ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों और खंड विकास अधिकारी ने भी पुलिस को काम रोकने के निर्देश दिए हैं लेकिन पुलिस लाचार नजर आ रही है।

 जानकारी के अनुसार ग्राम खरसतिया के ओम नारायण अवस्थी पुत्र से गंगा प्रसाद निवासी खरसतिया  एवं ग्राम प्रधान खरसिया रामभीख त्रिवेदी द्वारा कोतवाली हैदरगढ़ को गांव के हरिमोहन अवस्थी पुत्र श्री राम अभिलाष अवस्थी द्वारा सार्वजनिक खड़ंजा  खोदकर शौचालय के गड्ढे का निर्माण किए जाने की शिकायत की है और अतिक्रमण रोकने की तहरीर कोतवाली पुलिस सहित इसके संबंध में खंड विकास अधिकारी को भी बताया है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वार जब जब इस काम को रुकवाया गया  तब तब विपक्षियों की दबंगई की वजह से पुलिस के जाते ही फिर से काम शुरू कर दिया गया। यह हाल एक बार नहीं करीब चार बार ऐसा ही वाकया हुआ है। 100 नंबर को सूचित कर ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई लेकिन दबंगों की दबंगई का आलम ही यह रहा कि बार-बार पुलिस के द्वारा काम रोके के जाने के बाद भी फिर से कम शुरू कर दिया जाता रहा। ऐसे में जहां पुलिस की कार्यवाही को लेकर कोतूहल बना हुआ है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है लेकिन पुलिस काम रुकवाने के बाद बार-बार ऐसा ही काम करने पर भी विपक्षी जनों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे उनके हौसले बुलंद है और इनके  द्वारा अतिक्रमण का काम रोकने पर भी फिर शुरू किया जा रहा है। पुलिस सरकारी जमीन पर जिम्मेदार लोगों के निर्देश देने के बाद भी विफल साबित हो रही है।
 
Copyright © 2014 Revoli Full Width. Designed by OddThemes - Published By Gooyaabi Templates